Last Updated:March 18, 2025, 18:51 ISTIndian Railways Punctuality Rate- देश में कुल 68 एक डिवीजन हैं. रेलमंत्री के अनुसार पहले के मुकाबले सभी डिवीजनों में पंच्यूअलिटी में सुधार हुआ है. एक डिवीजन ऐसा है, जहां पर लगभग लगभग सभी ट्रेनें समय पर चलती है…और पढ़ेंरेलमंत्री ने संसद में दिया जवाब.हाइलाइट्स12 डिवीजन तो ऐसे हैं, जहां पर 95 फीसदी से अधिक ट्रेनें समय पर चलती हैं.49 डिवीजन ऐसे हैं, जहां पर पंच्यूअलिटी 80 फीसदी से अधिकपंच्यूअलिटी रेट में लगातार हो रहा है सुधारनई दिल्ली. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सबसे बड़ी शिकायत लेट लतीफी की होती है. कई बार रास्ते पर ट्रेन रुक जाती हैं तो काफी देर तक खड़ी रहती है, लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी कि देश में पांच ऐसे डिवीजन हैं, जहां पर ट्रेनें सबसे ज्यादा समय पर चलती हैं. 12 डिवीजन तो ऐसे हैं, जहां पर 95 फीसदी से अधिक ट्रेनें समय पर चलती हैं. रेलमंत्री ने संसद में स्वयं यह जानकारी दी है, आइए जानें-
देश में कुल 68 एक डिवीजन हैं. रेलमंत्री के अनुसार पहले के मुकाबले सभी डिवीजनों में पंच्यूअलिटी में सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय 49 डिवीजन ऐसे हैं, जहां पर पंच्यूअलिटी 80 फीसदी से अधिक पहुंच गयी है और खास बात यह है कि 12 डिवीजन ऐसे हैं, जहां पर पंच्यूअलिटी रेट 95 फीसदी से अधिक है. उन्होंने बताया कि पंच्यूअलिटी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. इससे यात्री समय पर गंतव्य पर पहुंच रहे हैं.
इन पांच डिवीजन में समय पर चलती हैं ट्रेनें
देशभर में सबसे ज्यादा समय पर पश्चिमी रेलवे के भावनगर डिवीजन में चलती हैं. यहां पर 99.6 फीसदी पंच्यूअलिटी रेट है. यानी लगभग सभी ट्रेनें समय पर चलती हैं. लेट लतीफ केवल .4 फीसदी ही होती हैं. वहीं दूसरा डिवीजन मध्य दक्षिण रेलवे का मदुरै है, जहां पर 99.2 फीसदी पंच्यूअलिटी रेट है. वहीं, तीसरे नंबर पर पश्चिमी रेलवे का रत्लाम डिवीजन है, यहां पर 98.9 फीसदी पंच्यूअलिटी रेट, चौथे नंबर पर उत्तर पश्चिम रेलवे का बीकानेर डिवीजन है, जहां पर 98.1 फीसदी और पूर्वी रेलवे का सियालदा डिवीजन है जहां पर 98 फीसदी पंच्यूअलिटी रेट है.
13000 से अधिक ट्रेनें चल रही हैं
मौजूदा समय 13000 से अधिक ट्रेनें चल रही हैं. इनमें से 4111 मेल एक्सप्रेस, 3313 पैसेंजर, सबअर्बन ट्रेनों की संख्या 5774 है. ट्रेनों का यह आंकड़ा कोरोना से पहले चल रही ट्रेनों से ज्यादा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 18, 2025, 18:49 ISThomenationयहां लेट-लतीफ नहीं होती हैं ट्रेनें, सबसे ज्यादा समय की पाबंद हैं, देखें नाम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News