गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन से नई दिल्‍ली स्‍टेशन जाने का टंटा खत्‍म, अब इन स्‍टेशनों पर रुकेंगी ट्र्रेनें, जाने इनके नाम

0
10
गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन से नई दिल्‍ली स्‍टेशन जाने का टंटा खत्‍म, अब इन स्‍टेशनों पर रुकेंगी ट्र्रेनें, जाने इनके नाम

Last Updated:April 07, 2025, 20:19 ISTIndian Railways News- आप छुट्टियों में घर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. नई दिल्‍ली स्‍टेशन जाने की जरूरत नहीं रहेगी. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला किया है.भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला.नई दिल्‍ली. अगर आप छुट्टियों में घर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. लौटते समय ट्रेन नई दिल्‍ली स्‍टेशन जाने की जरूरत नहीं रहेगी. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला किया है. तमाम ट्रेनों के ठहराव बढ़ाए गए हैं, जिससे यात्रियों को नई दिल्‍ली स्‍टेशन नहीं जाना होगा. इससे समय की बचत होगी और सुविधा भी होगी, लेकिन यह सुविधा केवल गर्मी की छुट्टियों में ही लागू रहेगी.

रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाकुंभ को छोड़ दें तो सामान्‍य तौर पर सबसे ज्‍यादा यात्री गर्मी की छुट्टियों में सफर करते हैं. महाकुंभ के दौरान 17340 ट्रेनें पूरे देश से चलाई गयी थी, इसमें 4.24 करोड़ यात्रियों ने सफर किया. वहीं पिछले साल गर्मी की छुटि्टयों में 12919 ट्रेनों से 1.8 करोड़ यात्रियों ने सफर दिया. छठ, दिवाली और होली की करें तो पिछले साल दुर्गा पूजाछठ/दीपावली में 7990 ट्रेनों से 1.1 करोड़ यात्रियों और होली में 604 ट्रेनों से 8.6 लाख यात्रियों ने सफर किया था. पिछले आंकड़ों को देखते हुए इस साल यात्रियों की संख्‍या और बढ़ने की संभावना है. इस वजह से रेलवे इस बार छुट्टियों में 13000 से अधिक ट्रेनें चलाए जाने का प्‍लान बना रहा है.

कुंभ के दौरान स्‍टेशनमें भगदड़ से सबक

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार महाकुंभ में नई दिल्‍ली स्‍टेशन में हुई भगदड़ से सबक लेते हुए ट्र्रेनों के स्‍टापेज बढ़ाने का फैसला किया है. जिससे नई दिल्‍ली स्‍टेशन पर यात्रियों की संख्‍या कम हो सके. यात्री दूसरे स्‍टेशनों पर उतर सकेंगे. इससे उन यात्रियों को ज्‍यादा फायदा होगा, जिनका घर इन स्‍टेशनों के करीब होगा. वे कम समय और पैसों में स्‍टेशनों तक सुविधाजनक ढंग से पहुंच सकेंगे.

पहले चरण में पांच ट्रेनों का होगा ठहराव

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार पहले चरण में पांच ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया जा रहा है. इसके बाद इनकी संख्‍या बढ़ाई जाएगी. इससे यात्री इन स्‍टेशनों में चढ़ और उतर सकेंगे.

इन ट्रेनों का होगा अतिरिक्‍त ठहराव

गोमती एक्सप्रेस का ठहराव तिलक ब्रिज पर, 12046 (शताब्दी एक्सप्रेस) का सब्जी मंडी तिलक ब्रिज, 12561 (स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस) का निजामुद्दीन, 22209 (दुरंतो एक्सप्रेस) का सब्‍जी मंडी और 22448 (वंदेभारत एक्सप्रेस) तिलक ब्रिज में ठहराव होगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 07, 2025, 20:14 ISThomenationगर्मियों में ट्रेन से नई दिल्‍ली स्‍टेशन जाने का टंटा खत्‍म, यहां भी रुकेंगी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here