AC कूपे में बैठे यात्री से TT ने टिकट मांगा, बोला DRM हूं, टिकट क्‍यों?

Must Read

Last Updated:May 05, 2025, 21:07 IST
Indian Railways- टिकट चेकिंग स्टॉफ ट्रेन नंबर 12138 पंजाब मेल में अपनी नियमित ड्यूटी पर थे. उसी दौरान एसी फर्स्‍ट क्‍लास में एक व्‍यक्ति ने अपने आप को डीआरएम बताया. टीटी ने उससे ऐसी चीज मांग ली, जिससे उसका रा…और पढ़ेंगुमराह करने की कोशिश की.नई दिल्‍ली. टिकट चेकिंग स्टॉफ अमरजीत सिंह ट्रेन नंबर 12138 पंजाब मेल में अपनी नियमित ड्यूटी पर थे. जब वो ट्रेन को चेक करने के लिए फर्स्‍ट क्‍लास के H/A-1 कोच के कूपे सं -बी में पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति यात्रा करते हुए मिला. उससे जब परिचय पूछा गया तो उसने अपने आप को डीआरएम बताया. सतर्क स्टॉफ ने संदेह होने पर उनसे उनका परिचय पत्र एवं ट्रैवल अथॉरिटी मांगी गई पर वह व्यक्ति कोई भी चीज दिखा नहीं पाया. उसके बाद रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी गयी.

आरपीएफ के जवानों द्वारा पूछताछ करने पर पर उसने अपना नाम- वरुण सेगल बताया. उसके पास कोई भी पहचान पत्रा और ना ही ऐसा कोई अधिकृत कागजात थे. जिससे उसकी पहचान साबित हो पाए. इसके बाद बीना स्टेशन पर टीटीई द्वारा मेमो देकर रेलवे सुरक्षा बल बीना के सहायक उप निरीक्षक कंचन कुमार ताम्रकार व राजकीय रेलवे पुलिस के सहायक उप निरीक्षक केवल सिंह को इस संबंध में बताया गया, लेकिन तब तक गाड़ी के सिग्नल हो गए थे. इसलिए बीना में फर्जी डीआरएम को नहीं उतार पाए. इसके बाद उक्त व्यक्ति को ट्रेन में चलने पर दो स्टाफ के साथ भोपाल भेजा गया.

टीटीई द्वारा उक्त फर्जी डीआरएम से किराया जुर्माना 4170/- रुपए वसूला गया. ट्रेन के भोपाल स्टेशन पर पहुंचने पर टीटीई के मेमो पर राजकीय रेलवे पुलिस भोपाल फर्जी डीआरएम को अपने साथ ले गयी. जीआरपी थाना भोपाल द्वारा अपराध क्रमांक 1621/ 25 धारा 145,146 के तहत आरोपी वरुण सहगल पर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई, जिसके तहत आरोपी पर 1500 जुर्माना तथा 4100 का दंड किया गया है.

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे उचित यात्रा प्रपत्र/ टिकट लेकर ही यात्रा करें. अन्यथा जुर्माने या जेल या दोनों हो सकता है. साथ ही व्यक्तिगत सम्मान की क्षति भी सामाजिक रूप से होगी.
Location :Bhopal,Madhya PradeshhomenationAC कूपे में बैठे यात्री से TT ने टिकट मांगा, बोला DRM हूं, टिकट क्‍यों?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -