इस बार छुट्टियों में वैष्‍णो देवी के साथ श्रीनगर का भी प्‍लान बनाना, वरना सामने से ट्रेन जाते देख ‘मन मसोस’ कर रह जाओगे

Must Read

Last Updated:March 27, 2025, 10:32 IST
Vaishno Devi Katra to Srinagar rail line- अगर आप इस बार गर्मियों की छु‍ट्टी में माता वैष्‍णो देवी के दर्शन का प्‍लाना बना रहे हैं तो साथ में श्रीनगर घूमने का प्‍लान जरूर बनाना. वरना कटड़ा पहुंचने के बाद आपको …और पढ़ेंगर्मियों की छुट्टियों में सर्दियों के कपड़े साथ लेकर जाना.हाइलाइट्सकटड़ा श्रीनगर रेल लाइन हो चुकी है तैयार6 अप्रैल को पंबन ब्रिज शुरू होने के बाद होगा उद्घाटनकटड़ा से श्रीनगर चलेगी पहली ट्रेननई दिल्‍ली. इस बार आप गर्मियों की छुट्टियों में अगर माता वैष्‍णो देवी के दर्शन का मना बना रहे हैं तो श्रीनगर का भी प्‍लान बनाकर घर से निकलना. वरना माता वैष्‍णो देवी कटड़ा से श्रीनगर की ट्रेन जाते देखकर ‘मन मसोस’ कर रह जाओगे. यही ख्‍याल बार बार मन में आएगा कि काश घर से प्‍लान बनाकर निकलते, तो कश्‍मीर घाटी भी घूम लेते. क्‍योंकि कटड़ा से श्रीनगर के बीच ट्रेन अब शुरू होने वाली है.

देशभर से रामेश्‍वरम को रेल लाइन से कनेक्‍ट करने के लिए पंबन ब्रिज तैयार हो चुका है. अगले माह छह अप्रैल को प्रधानमंत्री इस ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद ट्रेन से रामेश्‍वरम सीधा जा सकेगा. अभी मंडपम तक ही ट्रेन जाती हैं. वहीं, रेल मंत्रालय के अनुसार पंबन ब्रिज शुरू होने के बाद कटरा-बनिहाल  (यूएसबीआरएल) रेल लाइन का भी उद्घाटन किया जाएगा. इस तरह कश्‍मीर से रामेश्‍वरम रेल लाइन से कनेक्‍ट हो जाएगा. माता वैष्‍णो देवी कटड़ा और श्रीनगर के बीच रेल लाइन तैयार हो चुकी है. इसका ट्रायल पूरा हो चुका है और सीआरएस की क्‍लीयरेंस भी मिल चुकी है.

दोनों ओर चल रही है ट्रेन

यूएसबीआरएल में बीच के कुछ हिस्‍से को छोड़कर दोनों ओर ट्रेन चल रही है. साल 2013 में 18 किमी. बनिहाल-काजीगुंड रेल खंड और वर्ष 2014 में 25 किलोमीटर उधमपुर-कटरा खंड तथा पिछले साल फरवरी 2024 में 48.1 किलोमीटर बनिहाल-संगलदान रेल खंड पर ट्रेन चल रही हैं. बारामूला-बडगाम-बनिहाल खंड पर 19 यात्री विशेष ट्रेनें चल रही हैं.

2002 में हुई थी प्रोजेक्‍ट की शुरुआत

इस प्रोजेक्‍ट की शुरुआत प्रमुख रूप में 2002 में तब हुई थी, जब उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (यूएसबीआरएल) “राष्ट्रीय परियोजना” घोषित किया गया था. इसके तहत उधमपुर से बारामूला तक कश्मीर घाटी को जोड़ने के लिए रेल लाइन का निर्माण किया गया है. यह परियोजना आज़ादी के बाद भारतीय रेलवे द्वारा किया गया सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है.

रेल सेक्‍शन पर एक नजर

श्रीनगर को रेल मार्ग से पूरे देश से जोड़ने के लिए कटरा-बनिहाल का 111 किमी लंबा रेल सेक्‍शन बन कर तैयार हो चुका है. बनिहाल से बारामूला तक पहले ही ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रियासी में टनल टी 33 बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है.अब कटरा से श्रीनगर रेल मार्ग से जुड़ गया है.

Location :Srinagar,Jammu and KashmirFirst Published :March 27, 2025, 10:32 ISThomenationइस बार छुट्टियों में वैष्‍णो देवी के साथ श्रीनगर का भी प्‍लान बना घर से निकलें

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -