IRCTC का मां-बाबूजी के लिए किफायती टूर पैकेज, गंगासागर-जगन्‍नाथ-काशी की यात्रा

Must Read

नई दिल्‍ली. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने मां-बाबू जी के लिए किफायती टूर पैकेज लांच किया है. जिसमें उन्‍हें गंगासागर-जगन्‍नाथ-काशी और बैद्यनाथ धाम समेत कुछ धार्मिक स्‍थानों के दर्शन कराए जाएंगे. इसकी बुकिंग शुरू हो गयी है. तो देर किस बात की कर रहे हैं, झट से सीट बुककर मां बाबूजी को धार्मिक स्‍थानों का भ्रमण कराएं.

इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन , वाया – गया, पुरी जगन्नाथ, कोणार्क मंदिर, कोलकाता, गंगासागर, बैजनाथ धाम, वाराणसी, अयोध्या के लिए टूर पैकेज लांच किया है. यात्रा 13 सितंबर से 22 सितंबर तक यानी 09 रात और 10 दिन की है.

इसमें मुख्य आर्कषण

विष्णुपद मंदिर (गया), पुरी जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर (उड़ीसा), कोलकाता, गंगासागर, बैजनाथ धाम (जसीडीह), काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), राम मंदिर, हनुमानगढ़ी सरयू आरती (अयोध्या) शामिल है.

आम और खास के लिए पैकेज

ट्रेन में कुल बर्थों की सं0 767 है. इसमें 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें) और स्लीपर (कुल 648 सीटें) हैं.

यहां से चढ़ और उतर सकते हैं

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए कई स्‍थानों पर ठहराव दिया गया है, जिसमें आगरा कैंट – ग्वालियर – वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी – उरई – कानपुर – लखनऊ – अयोध्या – वाराणसी है.

ये मिलेंगी सुविधाएं

इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी तथा स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, एसी/ नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है.

किराए पर एक नजर -इकोनामी क्‍लास

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 18460/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 17330/- है. इसमें स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने) नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) वॉश एंड चेंज तथा नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी.

स्टैंडर्ड क्‍लास

स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 30480 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 29150 /- है. (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) वॉश एंड चेंज तथा नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी.

कम्फर्ट क्‍लास

कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 40300/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 38700/- है. (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) होगी.

इस तरह कराएं बुक

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -