Last Updated:March 28, 2025, 09:14 ISTअगर आप गर्मियों की छुट्टी में गांव जाने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेनों में आपको कंफर्म टिकट नहीं मिला है. तो टेंशन मत लो. भारतीय रेलवे ने छुट्टियों के दौरान स्पेशल ट्रेन चलाने का खास प्लान बना रखा है, जो पि…और पढ़ेंपिछली साल से अधिक ट्रेन चलाने का प्लान तैयार किया रेलवे ने.नई दिल्ली. अगर आप गर्मियों की छुट्टी में ट्रेन से घर जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. यह सोच कर परेशान हो रहे हैं कि क्या धक्का-मुक्की करके सफर करना पड़ेगा? तो टेंशन मत लो. भारतीय रेलवे ने छुट्टियों के दौरान स्पेशल ट्रेन चलाने का खास प्लान बना रखा है, जो पिछले साल से अधिक होंगी. रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर करना शुरू कर दिया है.
रेल मंत्रालय के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर इंफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार के अनुसार ट्रेनों में अगर महाकुंभ को छोड़ दें तो सबसे ज्यादा भीड़ छठ, दुर्गापूजा, दिवाली और होली में नहीं गर्मियों की छुट्टियों के दौरान होती है. इसी के अनुसार रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है, जिससे अधिक से अधिक लोग ट्रेन से सुविधाजनक यात्रा कर सकें और उन्हें परेशानी न हो.
13000 से अधिक ट्रेनें इस साल
मंत्रालय के अनुसार पिछले साल गर्मियों की छुट्टी में ट्रेनों से कुल मिलाकर एक करोड़ आठ लोगों ने सफर किया था. इनके लिए समय स्पेशल और रेगुलर सब मिलाकर 12919 ट्रेनें चलाई गयी थीं. लेकिन इस साल ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जा रही है. उन रूटों पर अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसमें वेटिंग लंबी पहुंच चुकी हैं. स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ क्लोन ट्रेनें भी चलाई जाएंगी.
त्योहार में ट्रेन और आंकड़े
मंत्रालय के अनुसार महाकुंभ को छोड़ दें तो सामान्य तौर पर सबसे ज्यादा यात्री गर्मियों की छुट्टियों में सफर करते हैं. महाकुंभ के दौरान 17340 ट्रेनें पूरे देश से चलाई गयी थीं, इसमें 4.24 करोड़ यात्रियों ने सफर किया. वहीं, पिछले साल गर्मी की छुटि्टयों में 12919 ट्रेनों से 1.8 करोड़ यात्रियों ने सफर दिया. अगर बात छठ, दिवाली और होली की करें तो पिछले साल दुर्गा पूजाछठ/दीपावली में 7990 ट्रेनों से 1.1 करोड़ यात्रियों और होली में 604 ट्रेनों से 8.6 लाख यात्रियों ने सफर किया था. आंकड़ों को देखते हुए इस साल 13000 से अधिक ट्रेनें चलाए जानें की तैयारी है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 28, 2025, 09:09 ISThomenationगर्मियों में घर जाना है, पर कंफर्म टिकट नहीं मिला, नो टेंशन, जानें खास प्लान
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News