Last Updated:July 17, 2025, 10:19 ISTकोच में टीटी के पहुंचते ही एक यात्री उठकर चला गया. टीटी भी इसके पीछे पीछे गया. वो टॉयलेट में गया. जब गेट खुला तो अंदर का सीन देखकर टीटी का पारा चढ़ गया. उन पर कार्रवाई की गयी. कोच में टीटी के पहुंचते ही एक यात्री उठकर चला गया. टीटी भी इसके पीछे पीछे गया. वो टॉयलेट में गया. जब गेट खुला तो अंदर का सीन देखकर टीटी का पारा चढ़ गया. उन पर कार्रवाई की गयी. प्रयागराज डिवीजन से गुजरने वाली एक ट्रेन टीटी जांच करने पहुंचा. एसी कोच में पहुंचते ही एक यात्री उठकर चला गया. टीटी भी इसके पीछे पीछे गया. वो टॉयलेट में गया. यात्री ने पहले खटखटाने पर भी गेट नहीं खोला, लेकिन बाद में जब गेट खुला तो अंदर का सीन देखकर टीटी का पारा चढ़ गया. इसके बाद उस पर पेनाल्टी लगा दी. प्रयागराज मण्डल में 06 जून को प्रयागराज जंक्शन पर, 11 जून को मिर्ज़ापुर में तथा 13 जून को प्रयागराज छिवकी में बिना टिकट, अनियमित टिकट, बिना बुक किए गए समान, गंदगी फैलाने वालों तथा अवैध वेंडरों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस अभियान में 24 अवैध वेंडरों को पकड़ कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द किया गया. मजिस्ट्रेट कार्रवाई के बाद इनमें से 6 अवैध वेंडरों को जेल भेज दिया गया. प्रयागराज जंक्शन पर 15 गाड़ियों को चेक कर 340 यात्रियों से 2,30,620/- रुपये वसूले गए. इसमें 142 यात्रियों से बिना टिकट यात्रा के लिए 1,38,180/- रुपये जुर्माना वसूला गया, 196 यात्रियों से अनियमित टिकट पर यात्रा के लिए 91,840/- रुपये जुर्माना वसूला गया तथा 2 यात्रियों से गंदगी फैलाने के लिए के लिए 600/- रुपये जुर्माना वसूला गया. मिर्ज़ापुर स्टेशन पर चलाये गए मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान में वाणिज्य विभाग के 7 टिकट चेकिंग स्टाफ ने रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के 7 कर्मचारियों के सहयोग से अभियान चलाया. इस अभियान में 6 गाड़ियों को चेक किया गया. 16 अवैध वेंडरों को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द किया गया. इसी क्रम में प्रयागराज छिवकी पर 20 गाड़ियों को चेक कर 343 यात्रियों से 2,07,950/- रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए. इसमें 117 यात्रियों से बिना टिकट यात्रा के लिए 1,05,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, 221 यात्रियों से अनियमित टिकट पर यात्रा के लिए 1,01,250/- रुपये जुर्माना वसूला गया. 5 यात्रियों से गंदगी फैलाने के लिए के लिए 1000/- रुपये जुर्माना वसूला गया. इसी में एक यात्री टीटी के कोच में पहुंचने पर टॉयलेट गया. टीटी को लगा कि बगैर टिकट यात्री होगा. वो भी पीछे गया. लेकिन टॉयलेट गेट खोलने पर पता चला कि सिगरेट पी रहा था, जो प्रतिबंधित है. इस वजह से उन पर पेनाल्टी लगाई गयी.homenationACकोच के टॉयलेट में घुसा यात्री, पीछे-पीछे TT, अंदर का सीन हैरान करने वाला
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
ACकोच के टॉयलेट में घुसा यात्री, पीछे-पीछे TT, अंदर का सीन हैरान करने वाला

- Advertisement -