Last Updated:April 02, 2025, 09:32 ISTIndian Railway Pamban Bridge- समुद्र में बने पंबन ब्रिज का उद्घाटन 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन होने जा रहा है. पिछले तीन साल से ट्रेनें रामेश्वरम तक नहीं जा रही हैं. सवाल उठता है तो कि जब इकलौता ब्रिज बंद है तो…और पढ़ेंमौजूदा समय मंडपम तक ही जाती हैं ट्रेनें.हाइलाइट्स 1914 में बना था पुराना पुलउम्र पूरी होने के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंद किया गयादेश का पहला वर्टिकल ब्रिज है नया पंबन ब्रिजनई दिल्ली. रामेश्वरम जाने के लिए समुद्र में बने इकलौते पंबन ब्रिज का 6 अप्रैल को उद्घाटन होगा. रामनवमी के दिन प्रधानमंत्री इस ब्रिज को देश को समर्पित करेंगे. इसके बाद देश के किसी भी कोने से ट्रेन से रामेश्वरम पहुंचा जा सकता है. सवाल उठता है कि अगर यह इकलौता रेलवे ब्रिज बंद है तो श्रद्धालु अभी तक रामेश्वरम कैसे पहुंचते थे? यह मंदिर द्वीप में है, यानी इसके चारों तरफ समुद्र है. आइए जानें-
श्रद्धालुओं को रामेश्वरम पहुंचने के लिए समुद्र में रेलवे ब्रिज ब्रिट्रिश काल में 1914 में बनकर तैयार हुआ था. इसके बाद से श्रद्धालु ट्रेन से सुविधाजनक ढंग से रामेश्वरम पहुंच रहे थे. इसमें एक ही ट्रैक था, इसी से ट्रेन जाती और आती थीं. पुल पुराना होने की वजह से ट्रेनों की स्पीड भी कम रहती थी. निर्माण के 108 साल बाद 23 दिसंबर2022 उम्र पूरी होने और तकनीकी कारणों से इसे बंद कर दिया गया. रामेश्वरम द्वीप के बीच ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गयी. इसके बाद ट्रेनें रामेश्वरम के बजाए मंडपम तक ही जाती थीं.
ब्रिज बंद होने के बाद यह है विकल्प
रामेश्वरम के लिए ट्रेनें पहले तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के मंडपम पहुंचती और फिर पंबन ब्रिज होते हुए रामेश्वरम तक पहुंचती थीं. इस तरह श्रद्धालु केवल 15 मिनट में तीर्थनगरी रामेश्वरम पहुंच जाते थे. मौजूदा समय सभी ट्रेनें मंडपम में समाप्त होती हैं और लोग रामेश्वरम तक पहुंचने के लिए समुद्र पर बने पुल का उपयोग करते हैं. यह पुल 1988 में बनाया गया है.
लंबा लगता है जाम
चूंकि रामेश्वरम देश-विदेश से लाखों भक्त आते हैं. मंडपम के बाद रामेश्वरम द्वीप तक पहुंचने के लिए बस या टैक्सी से जाना पड़ता है. इस वजह से पुल से गुजरने वाले वाहनों की संख्या खूब हो जाती है, जिससे यहां जाम लगा रहता है और लोगों का समय बर्बाद होता है. जहां श्रद्धालु पहले मंडपम से रामेश्वरम 15 मिनट में पहुंचते थें, वहीं जाम की वजह से एक घंटे तक का समय लग जाता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 02, 2025, 09:26 ISThomenationसमुद्र में बना इकलौता पंबन रेल ब्रिज 3 साल से बंद, तो रामेश्वरम कैसे जाते है?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News