तय हुई थी अमेरिका भेजने की बात, 42 लाख लेकर दिया नेपाल का टिकट, एक्‍टर अरेस्‍ट

Must Read

Punjabi Web Series Actor Arrested: हरियाणा के पंचकुला में रहने वाले दिलराज और इंद्रजीत सिंह के बीच एक डील हुई थी. डील के तहत, इंद्रराज सिंह 42 लाख रुपए के एवज में दिलराज को कनाडा के रास्‍ते अमेरिका पहुंचाएगा. दस लाख रुपए एडवांस में देने होंगे और काम पूरा होने के बाद 32 लाख रुपए का भुगतान होना था. कुछ दिनों के बाद इंद्रजीत ने दिलराज को बताया कि सारे इंतजाम हो चुके हैं और उसे 8 दिसंबर की रात अपनी मंजिल के लिए रवाना होना है.

एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार, 8 दिसंबर को टर्मिनल थ्री के बाहर दिलराज और इंद्रजीत के बीच एक और मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान, इंद्रजीत ने दिलराज को उसका पासपोर्ट और एक एयर टिकट थमा दिया. दिलराज ने एयर टिकट खोलकर देखा तो उसने डेस्टिनेशन की जगह पर काठमांडू एयरपोर्ट लिखा हुआ था. दिलराज ने हैरानी भरी नजरों से इंद्रजीत को देखा तो उसने कहा कि वह इसी टिकट पर बोर्डिंग गेट पहुंचे, बाकी की बात वह वहीं बताएगा.

यह भी पढ़ें: विदेश में इंजॉय करना है Christmas और New Year 2025, भूल जाइए फ्लाइट-वीजा का चक्‍कर, नेपाल नहीं यहां लीजिए छुट्टियों का पूरा मजा… विदेशी में छुट्टियां बिताने के साथ-साथ -7 डिग्री सेल्सियस तापमान में हैप्‍पी न्‍यू ईयर कहने का मौका आप इस शहर में पा सकते हैं. यहां बात नेपाल के किसी शहर की नहीं, बल्कि भारत के एक अन्‍य पड़ोसी देश की खूबसूरत राजधानी की हो रही है. बिना फ्लाइट-वीजा इस शहर तक कैसे पहुंच सकते हैं, जानने के लिए क्लिक करें.

इसके बाद, दिलराज का बैगेज लेकर इंद्रजीत एयरपोर्ट के अंदर चला आया. वहीं, दिलराज ने काठमांडू की टिकट पर पहले चेकइन, फिर इमिग्रेशन चेक पूरा किया और सिक्‍योरिटी होल्‍ड एरिया में पहुंच गया. एसएचए में एक बार फिर दोनों की मुलाकात हुई. यहां इंद्रजीत के अपना पासपोर्ट, ग्रीन कार्ड और कनाडा जाने वाली फ्लाइट का बोर्डिंग पास सौंप दिया. इसके बाद, इंद्रजीत काठमांडू जाने वाली फ्लाइट का बोर्डिंग पास लेकर वहां से चला गया.

इसके बाद, दिलराज फ्लाइट में बोर्ड हुआ और कई घंटों के सफर के बाद कनाडा पहुंच गया. कनाडा एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन चेक के दौरान दिलराज और इंद्रजीत का खेल पकड़ा गया. पूछताछ के बाद दिलराज को दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट कर दिया गया. आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचते ही दिलराज को हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में दिलराज ने पूरी कहानी पुलिस के सामने बयां कर दी.

यह भी पढ़ें: अफसरों को खटग गई महिला की चाल, तो हिरासत में ले शुरू हुई पूछताछ, वह बोली… सन्‍न रह गए AIU के तमाम अफसर… आईजीआई एयरपोर्ट पर एआईयू के अफसरों को एक महिला के चलने का तरीका कुछ इस तरह खटका कि उन्‍होंने इस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान, इस महिला ने एक ऐसी बात कह दी, जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद हर शख्‍स सन्‍न रह गया. क्‍या है पूरा माजरा, जानने के लिए क्लिक करें.

आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, दिलराज के कबूलनामे के आधार पर इंद्रजीत की तलाश शुरू की गई. गिरफ्तारी के लिए एसएचओ की लीडरशिप में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें इंस्‍पेक्‍टर सतीश, हेडकॉन्‍स्‍टेबल विनोद भी शामिल थे. लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जल्‍द ही इंद्रजीत सिंह का ठिकाना खोज निकाला गया. 16 दिसंबर को एयरपोर्ट पुलिस ने इंद्रजीत को भी गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में इंद्रजीत ने बताया कि 2017 में वह गैरकानूनी तरीके से यूएसए गया था. करीब पांच साल यूएसए में रहने के बाद उसे वहां के परमानेंट रेजिडेंट के तौर पर ग्रीन कार्ड भी मिल गया. इसी बीच, यहां वह कुछ एजेंट के संपर्क में आया. ये एजेंट लोगों को विदेश भेजने और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगते थे. रुपयों के लालच में आकर उसने भी इन एजेंट्स के साथ काम करना शुरू कर दिया. जुलाई 2023 में उसकी दादी की मृत्‍यु के चलते वह भारत वापस आ गया.

यह भी पढ़ें: सिर्फ ₹4999 में कीजिए विदेश के 5 शहरों की सैर, इंडिगो लेकर आया इंटरनेशनल ऑफर धमाका, जानें क्‍या है खास… यदि आप एक जनवरी से 31 मई के बीच इंटरनेशनल टूर प्‍लान कर रहे हैं तो इंडिगो एयरलाइंस इंटरनेशनल सेल आपके काम की हो सकती है. इंडिगो एयरलाइंस ने 4999 रुपए में कुछ गंतव्‍यों के लिए ऑफर जारी किए हैं. इन गंतव्‍यों के लिए 20 दिसंबर तक टिकट बुक कराई जा सकती हैं.

पंजाब वापस आने के बाद उसने एक्टिंग सीखने के लिए इम्पैक्ट आर्ट थिएटर मोहाली चला गया. कुछ महीनों पहले उसने एक पंजाबी वेब सीरीज में काम भी किया, जो अभी रिलीज होनी वाली है. पुलिस ने इस मामले में दिलराज और मास्‍टर माइंड इंद्रजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
Tags: Airport Diaries, Delhi airport, Delhi police, Haryana news, IGI airportFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 11:28 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -