Last Updated:February 11, 2025, 06:57 ISTलंदन से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में एक युवती करीब आठ घंटे तक एक मनचले की मनमानी झेलती रही. दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद युवती ने आपबीती अपने परिजनों को बताई और इस मामले की एफआईआर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेश…और पढ़ेंहाइलाइट्सलंदन से दिल्ली आ रही फ्लाइट में युवती का मोलेस्टेशन हुआ.आरोपी आकाश ने फ्लाइट में युवती से बदसलूकी की.दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर एफआईआर दर्ज कराई गई.Molestation in Air India Flight: उसने पहले टी-शर्ट के अंदर हाथ डाला और फिर वह मेरी ट्राउजर के अंदर हाथ डालकर… यह कहते हुए करीब 21 वर्षीय पीड़िता ठिठक जाती है. कुछ लंबी सांसे लेने के बाद वह फ्लाइट की करीब साढ़ आठ घंटे लंबी दहशत भरा पूरा सफर बयां करती है.
वह सुबकते हुए पुलिस को बताती है कि नशे में धुत एक युवक पूरे सफर में किस तरह उसका फिजिकल और मेंटल मोलेस्टेशन करता रहा. पुलिस ने पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
दरअसल, यह घटना लंदन से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2018 की है. पीड़िता मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है और फिलहाल लंदन की किंगस्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है. 5 फरवरी को पीड़िता एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2018 से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी.
आरोप है कि फ्लाइट में उसकी बगल वाली सीट पर आकाश नाम का एक शख्स बैठा था. फ्लाइट टेकऑफ होने के कुछ मिनटों बाद आकाश ने पीड़िता से वाईफाई कनेक्शन के बहाने बातचीत शुरू की.
यह भी पढ़ें: बुर्के के पीछे क्या है… सवाल से मुंबई एयरपोर्ट पर मच गया हड़कंप, चौंकाने वाले खुलासे ने चार को भेजा जेल… विदेश से आए महिलाओं से अफसर ने पूछा कि बुर्के के पीछे क्या है? इस सवाल के जवाब में एक ऐसा चौंकाने वाला जवाब सामने आया, जिसे जानने के बाद हर कोई हक्काबक्का रह गया. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
मुसे सोता देख उसने मेरे कंधे पर …इस बातचीत के बाद आकाश ने पीड़िता को ड्रिंक ऑफर करते हुए उसकी तरफ कोक की बोतल बढ़ा दी और चियर्स करने के लिए बोला. आरोप है कि जब पीड़िता फ्लाइट में मूवी देख रही थी, तब वह लगातार उससे बातचीत करने की कोशिश कर रहा था और वीडियो बना रहा था.
उसकी इस हरकत को सामान्य मानकर पीड़िता ने नजरअंजाद कर दिया. इसके बाद, पीड़िता ने खाना खाया और वह सो गई. पीड़िता को सोता देख आकाश ने उसके कंधे पर सिर रख दिया. पीड़िता ने कई बार उसके सिर को अपने कंधे से हटाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना.
यह भी पढ़ें: कमर की लचक पर अटकी आंखें, फिर… सटक गया अफसर का माथा, छूने पर हुआ यह बड़ा खुलासा… आईजीआई एयरपोर्ट की इस घटना में एआईयू के साहब की निगाह पैंसेजर की कमर पर अटकी हुई थी. कुछ देर बार साहब ने जैसे ही पैसेंजर की कमर पर हाथ फिराया, एक ऐसा बड़ा राज सामने आकर खड़ा हो गया, जिसने सभी को चौंकने पर मजबूर कर दिया. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
कान में फुसफुसाने लगा घिनौनी बातें और फिर…पीड़िता के अनुसार, आरोपी आकाश की हरकतें यहीं पर नहीं रुकी. उसने पहले उसकी टीशर्ट के अंदर हाथ डाला और फिर अपना हाथ उसकी ट्राउजर के अंदर डाल दिया. इसके बाद, आरोपी ने उसके गर्दन और और लिप्स पर किस करना शुरू कर दिया.
इसी बीच, पीड़िता की आंख खुल गई और उसने धक्का देकर आरोपी आकाश को खुद से अलग करने की कोशिश की. जिसपर आरोपी ने उसे दबोच लिया और कान में फुसफसाते हुए बोला- ‘तुझे किस करने का मन कर रहा है… तू किसी से कमिटेड मत होइयो… तू मुझे नंबर दे अपना.’
यह भी पढ़ें: जब दुल्हन अपना लहंगा, एक पैसेंजर सगाई की अंगूठी और कोई पुश्तैनी गहने का बैग भूले, जानें फिर किसके आए मजे!… मुंबई एयरपोर्ट पर 64 हजार बार ऐसा हुआ, जब पैसेंजर अपना बेहद कीमती सामान टर्मिनल बिल्डिंग में भूल कर चले गए. इस सामान में लहंगा, इंगेजमेंट रिंग, पुश्तैनी गहने, फोन सहित कई कई कीमती सामान शामिल हैं. फिर कीमती सामान का क्या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें.
परिजनों ने हौसला, फिर दर्ज कराई एफआईआरइसके बाद, पीड़िता ने किसी तरह से खुद को आरोपी के चंगुल से छुडाया और दूसरी सीट पर जाकर बैठ गई. दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद जब पीड़िता की मां को अपनी बेटी के साथ हुए मोलेस्टेशन के बाबत पता चला तो उन्होंने उस आरोपी युवक आकाश को रोकने की कोशिश.
लेकिन, वह उनके साथ भी गाली गलौज करते हुए चला गया. इसके बाद, पीड़िता ने फोन कर पूरी घटना की जानकारी अपने पिता को दी. वहीं इस बाबत पता चलते ही पीड़िता के पिता दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और मूरे मामले से आईजीआई एयरपोर्ट को अवगत कराया.
Location :Delhi,Delhi,DelhiFirst Published :February 11, 2025, 06:57 ISThomenationफ्लाइट में मोलेस्टेशन का शिकार हुई युवती, बोली- मेरे लिप्स पर किस कर हाथ…
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News