Last Updated:March 10, 2025, 12:55 ISTBusiness Success Mantra in Hindi: बिजनेस शुरू करते वक्त कई बार लोग घबरा जाते हैं. ऐसे में लोकल 18 आपके लिए लेकर आया है कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें फॉलो कर बिजनेस में आसानी से सक्सेस मिल जाएगी.X
बिजनेस शुरू करने के टिप्सBusiness Success Mantra in Hindi: आजकल कई लोग खुद का बिजनेस शुरू कर तगड़ी कमाई कर रहे हैं. पर कई लोग ऐसे हैं जो खुद का कुछ शुरू करने से पहले सोच-विचार में पड़ जाते हैं. सोचते हैं कि अगर उन्हें सफलता नहीं मिली तो फिर समाज क्या कहेगा. इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए लोकल 18 की टीम ने बीटेक पानी पुरी के नाम से मशहूर तापसी उपाध्याय से खास बातचीत की. उन्होंने युवाओं को स्टार्टअप से जुड़े टिप्स दिए.
बीटेक पानी पुरी वाली तापसी उपाध्याय ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि युवा अपना सपना पूरा करने के लिए स्टार्टअप की तर्ज पर किसी भी बिजनेस की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कोई भी बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता. बल्कि वह आपकी कार्यशैली पर निर्भर है. किस तरह से आप अपने बिजनेस को नए मुकाम तक पहुंचाएं.
बिजनेस शुरू करने के टिप्स तापसी उपाध्याय कहती हैं कि आप जिस बिजनेस के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, उस बिजनेस के बारे में आप अच्छे से रिसर्च करें. मार्केट में उसकी क्या वैल्यू है. इसी के साथ ही वर्तमान समय में ऐसे स्टार्टअप की आवश्यकता है. जो समस्याओं का समाधान करते हुए एक नई राह दिखा सके. उन्होंने कहा यूं तो देश भर में आपको हर जगह गोलगप्पे से संबंधित स्टॉल मिल जाएंगे. लेकिन उन्होंने खुद भी एक नए यूनीक आइडिया के साथ एयर फ्री गोलगप्पे बिजनेस की शुरुआत की थी. जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है.
तब लोग उनके इस बिजनेस आइडिया को लेकर भी तरह-तरह की बातें करते थे. क्योंकि बीटेक करते हुए उन्होंने अपने बिजनेस किस तरफ कदम बढ़ाया था. लेकिन आज यही बिजनेस उनकी एक विशेष पहचान बन चुका है. ऐसे में युवा अपने स्टार्टअप आइडिया पर कम करें. उनके यूनीक आइडिया के माध्यम से ही समाज में उनकी विशेष पहचान बनेगी. वह एक अच्छे बिजनेसमैन के तौर पर पहचाने जाएंगे.
दिल्ली की बीटेक पानी पुरी वालीबताते चलें कि मेरठ की रहने वाली तापसी उपाध्याय ने दिल्ली में बीटेक पानी पुरी के नाम से स्टॉल की शुरुआत की थी. जिसमें कि वह बुलेट के माध्यम से भी अपने पानी पुरी के स्टॉल को खींचते हुए दिखाई देते थी. उनके इसी बिजनेस आइडिया और कड़ी मेहनत से लोग जुड़ते गए. आज वह देश में एक विशेष पहचान रखती हैं.
First Published :March 10, 2025, 12:55 ISThomebusinessबिजनेस शुरू कर छापने हैं नोट…तो ये सक्सेस मंत्र जरूर करें फॉलो
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News