Last Updated:May 17, 2025, 11:19 ISTBusiness Idea: सुल्तानपुर: कम पूंजी में व्यापार शुरू करने के लिए दाल मशीन एक अच्छा विकल्प है. यह मशीन 3 हॉर्स पावर की है और घर पर लगाई जा सकती है. इसकी कीमत 20-25 हजार रुपए है.X
पिसाई मशीन हाइलाइट्सदाल मशीन से घर बैठे कमाई करें.मशीन की कीमत 20-25 हजार रुपए है.कम बिजली खपत और 3 हॉर्स पावर क्षमता.
सुल्तानपुर: आज के समय में लोग नौकरी से ज्यादा अपने रोजगार को और व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं. ऐसे में जिन लोगों के पास कम पूंजी है और वह घर बैठे अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए आज हम बताने वाले हैं एक ऐसी छोटी सी मशीन के बारे में, जिसको अपने घर पर ही लगाकर वे महीने में हजारों रुपए की कमाई कर सकते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं दाल मशीन के बारे में, जो साइज में काफी छोटी होती है, लेकिन वह कई तरह के दाल को पीसने में सक्षम होती है, तो आइए जानते हैं किस तरह से इस मशीन को खरीदा जा सकता है और यह मशीन किस तरह काम करती है.
करती है यह काम
मशीन संचालिका शीला यादव ने बातचीत के दौरान बताया कि यह मशीन एक पिसाई मशीन है, जिसे घर पर भी लगाया जा सकता है. इस मशीन के माध्यम से कई तरह की दाल जैसे चने की दाल, अरहर की दाल मूंग की दाल के अलावा हल्दी धनिया आदि मसाले पीसे जा सकते हैं. यह मशीन कम बिजली की खपत के साथ अच्छा आउटपुट देती है.
इतनी है क्षमता इस मशीन की क्षमता 3 हॉर्स पावर की है, जो दाल और मसाला पीसने में सक्षम है. ऐसे में यह मशीन उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो कम पूंजी में अच्छी कमाई करने की सोच रहे हैं. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे किसी छोटी सी जगह पर भी लगाकर चलाया जा सकता है.
कर सकते हैं अच्छी कमाई अगर आप भी चाहते हैं कि घर पर रहकर अच्छी कमाई कर सकें तो यह मशीन आपके लिए काफी फायदेमंद है. क्योंकि इस मशीन को लगाने में ज्यादा जगह की भी आवश्यकता नहीं है और बिजली की भी खपत ज्यादा नहीं है. ऐसे में यह मशीन आप अपने घर पर भी लगा सकते हैं और पिसाई का आर्डर लेकर इस मशीन के माध्यम से पिसाई कर सकते हैं. अगर इसके मूल्य की बात की जाए तो यह मशीन बाजार में उपलब्ध है और यह मात्र 20-25 हजार रुपए तक के दाम में मिल सकती है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Sultanpur,Uttar Pradeshhomebusinessघर बैठे कमाना चाहते हैं पैसा, तो ले आएं ये छोटी सी मशीन, बंपर होगी कमाई
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News