Explainer: घर पर रख सकते हैं कितना पैसा? जानें क्या है इस बारे में आईटी कानून

0
13
Explainer: घर पर रख सकते हैं कितना पैसा? जानें क्या है इस बारे में आईटी कानून

Last Updated:March 25, 2025, 14:02 ISTHow much cash can you keep at home: दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास पर बेहिसाब नकदी मिलने के बाद जांच शुरू हुई है. आईटी कानून के अनुसार, घर पर कितनी भी नकदी रख सकते हैं, बशर्ते वह वैध हो और आयक…और पढ़ेंआईटी कानून के अनुसार, घर पर कितनी भी नकदी रख सकते हैं. जानिए इससे जुड़ी बातें.हाइलाइट्सघर पर कितनी भी नकदी रख सकते हैं, बशर्ते वह वैध होअवैध नकदी पर 137 फीसदी तक का जुर्माना लग सकता हैएक दिन में 2 लाख रुपये से अधिक नकद लेना मना हैHow much cash can you keep at home: दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास पर बेहिसाब नकदी मिलने का मामला हाल ही में सुर्खियों में रहा है. इस घटना के बाद न्यायाधीश यशंवत वर्मा से कामकाज वापस ले लिया गया था. बाद में सामने आए वीडियो में 14 मार्च को आग लगने की घटना के बाद उनके आवास से जले हुए नोटों के बंडल बरामद हुए थे. भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने नकदी बरामदगी से जुड़े आरोपों की जांच के लिए वरिष्ठ न्यायाधीशों की तीन सदस्यीय समिति गठित की है. 

इस मामले के बाद आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि कोई व्यक्ति कानूनी तौर पर घर पर कितनी नकदी रख सकता हूं? इस बारे में देश का आईटी (इन्कम टैक्स) अधिनियम क्या कहता है?

घर पर रख सकते हैं कितना भी धनफाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, कोई भी व्यक्ति अपने घर में कितनी भी धनराशि रख सकता है, इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है. यह तब तक लागू रहेगा जब तक आप यह साबित कर सकें कि यह वैध स्रोत से कमाया हुआ है और आपने इसे अपने आयकर रिटर्न में घोषित कर दिया है. यदि आप यह साबित करने में असमर्थ हैं कि पैसा वैध नहीं है, तो आपको गंभीर दंड का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, आयकर अधिकारी न केवल पैसा जब्त कर लेंगे, बल्कि वे आप पर 137 प्रतिशत तक का जुर्माना भी लगा सकते हैं. रिपब्लिक टीवी के अनुसार, जानकार उचित दस्तावेज रखने की सलाह देते हैं – जिसमें रसीदें, निकासी पर्चियां और लेनदेन रिकॉर्ड शामिल हैं – साथ ही नकद में लेनदेन करने से बचें.

जमा कर सकते हैं कितनी राशि?न्यूज18 इंग्लिश के अनुसार, कोई भी व्यक्ति लोन या जमा के रूप में 20,000 रुपये से अधिक नकद नहीं ले सकता है. यह बात अचल संपत्ति के हस्तांतरण के संबंध में भी सही है. यदि आप अपने खाते में 50,000 रुपये से अधिक जमा या निकासी करते हैं तो आपको अपना पैन नंबर देना होगा. यदि कोई व्यक्ति एक साल में 20 लाख रुपये नकद जमा करता है, तो उसे पैन और आधार दोनों उपलब्ध कराना होगा. 30 लाख रुपये से अधिक की नकदी में संपत्ति की खरीद या बिक्री भी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कर सकती है. यदि कोई क्रेडिट कार्ड धारक एक बार में क्रेडिट या डेबिट कार्ड से एक लाख रुपये से अधिक खर्च करता है, तो उस व्यक्ति से पूछताछ की जा सकती है. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?टैक्समैन के उपाध्यक्ष सीए नवीन वाधवा ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस को बताया, “आयकर अधिनियम में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कोई व्यक्ति घर पर कितनी नकदी रख सकता है. व्यक्ति अपने वित्तीय रिकॉर्ड में विधिवत दर्ज वैध स्रोतों से प्राप्त उचित मात्रा में नकदी रख सकता है. यह उल्लेखनीय है कि आयकर अधिनियम में अस्पष्टीकृत आय को संबोधित करने के लिए स्पष्ट प्रावधान हैं, जिन्हें धारा 68 से 69बी में उल्लिखित किया गया है. यदि किसी व्यक्ति के पास पर्याप्त मात्रा में नकदी है, तो टैक्स अधिकारी धन के स्रोत की जांच शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए व्यक्ति से विस्तृत स्पष्टीकरण की आवश्यकता होगी.” वाधवा ने कहा, “ऐसे धन की प्रकृति और स्रोत के बारे में संतोषजनक स्पष्टीकरण न देने पर यह पैसा अघोषित आय के रूप में कर योग्य हो सकता है. ऐसे मामलों में अघोषित आय पर 78 प्रतिशत की दर से कर लगाया जा सकता है, साथ ही जुर्माना भी देना पड़ सकता है.”

2 लाख से अधिक नकद लेना गलतटैक्स और निवेश विशेषज्ञ बलवंत जैन ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस को बताया, “अगर आप कोई बिजनेस चला रहे हैं, तो इसे बनाए गए कैश बुक से मेल खाना चाहिए. यहां तक ​​कि बिजनेस नहीं करने वाले लोगों से भी ऐसी नकदी के स्रोत के बारे में सफाई मांगी जा सकती है. इसे वैध साबित करने के लिए बैंक से निकाली गई नकदी या आपके द्वारा प्राप्त उपहारों सहित अन्य स्रोतों से प्राप्त नकद की रसीदें मददगार हो सकती हैं. यदि आप दावा करते हैं कि नकदी उपहार या संपत्ति लेनदेन की वजह से मिली है, तो कृपया ध्यान दें कि कर कानूनों में उपहार या संपत्ति के लेनदेन के लिए दो लाख रुपये से अधिक स्वीकार करने पर प्रतिबंध है. ऐसा न करने पर आयकर विभाग द्वारा समान राशि का जुर्माना लगाया जा सकता है.”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 25, 2025, 14:02 ISThomeknowledgeExplainer: घर पर रख सकते हैं कितना पैसा? जानें क्या है इस बारे में आईटी कानून

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here