आपने इस कंपनी से ल‍िया है इंश्‍योरेंस प्लान? 1.6 करोड़ ग्राहकों का डेटा हुआ लीक, कहीं आप तो नहीं हुए श‍िकार?

Must Read

HDFC Life Insurance Data Leak: अगर आपने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस से कोई पॉलिसी ली है, तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है. दरअसल, साइबर सिक्योरिटी ऑर्गेनाइजेशन साइबरपीस (CyberPeace) की रिसर्च विंग ने बुधवार को दावा किया कि एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) के 1.6 करोड़ ग्राहकों का डेटा डार्क वेब (Dark Web) फोरम पर 2,00,000 यूएसडीटी (टेथर क्रिप्टोकरेंसी) में बिक रहा है. साइबरपीस ने दावा किया कि लीक हुए डेटा में सेंसिटिव ग्राहक जानकारी हैं, जिसमें पॉलिसी नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल एड्रेस, एड्रेस, हेल्थ स्टेटस आदि शामिल हैं. पॉलिसी नंबर और पर्नल डिटेल्स लीक होने के कारण साइबरपीस ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है.

मामले की जांच में जुटी इंश्योरेंस कंपनीपिछले महीने के आखिर में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने कहा कि डेटा लीक के कुछ मामले सामने आए हैं और वे इस उल्लंघन के संभावित असर का आकलन कर रहे हैं. एचडीएफसी लाइफ ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, “हमें एक अज्ञात सोर्स से सूचना हासिल हुई है, जिसने हमारे ग्राहकों के कुछ डेटा फील्ड को दुर्भावनापूर्ण इरादे से हमारे साथ शेयर किया है. संभावित असर का आकलन करने के लिए इसकी आगे की जांच जारी है.”

इंटरेस्टेड पार्टीज को डेटा का बड़ा हिस्सा बेचासाइबरपीस के मुताबिक, 1.6 करोड़ ग्राहकों के डेटा को 100,000 रिकॉर्ड से शुरू करके छोटी मात्रा में बेचा जा रहा है. साइबर सिक्योरिटी ऑर्गेनाइजेशन ने कहा, “इस उल्लंघन के लिए जिम्मेदार साइबर क्रिमिनल की पहचान अज्ञात है. साइबरपीस की जांच से पता चलता है कि हैकर्स ने पहले ही इंटरेस्टेड पार्टीज को डेटा का बड़ा हिस्सा बेच दिया है, जिससे इसके दुरुपयोग को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं.”

Star Health के यूजर्स का डेटा लीक होने का दावाअक्टूबर में भी स्टार हेल्थ को लेकर कुछ ऐसी ही रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें बताया गया था कि स्टार हेल्थ के ग्राहकों का डेटा बिक्री के लिए उपलब्ध था. हैकर्स ने कथित तौर पर स्टार हेल्थ के 3.1 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों से संबंधित पूरे 7.24 टीबी डेटा को 150,000 डॉलर में एक वेबसाइट पर बिक्री के लिए डाल दिया था.
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 22:41 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -