Last Updated:March 26, 2025, 09:24 ISTGold-Silver Price Today Jharkhand: सोने के दामों में अचानक उछाल के कारण हजारीबाग का बाजार सुना पड़ा है. ग्राहक बढ़ी हुई कीमतों के कारण सोने की खरीदारी कम कर रहे हैं, जिससे दुकानदार भी परेशान हैं.X
सोनाहाइलाइट्ससोने के बढ़ते दामों से बाजार सुना पड़ा है.ग्राहक बढ़ी कीमतों के कारण कम सोना खरीद रहे हैं.दुकानदार भी कम बिक्री से परेशान हैं.सोने और चांदी का भाव. पिछले कुछ महीनो से सोने के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. पिछले 14 महीनों में सोने के भाव में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुके है, जिस कारण ग्राहकों से लेकर सोना दुकानदार परेशान हैं. ग्राहक दुकानों में तो सोने की खरीद के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन बाजार में सोने के दाम सुन वापस लौट जा रहे हैं, जिससे सोने के दुकानों में भीड़ कम देखी जा रही है.
इस विषय पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स हजारीबाग सह श्री केसरी ज्वेलर्स के संचालक विजय केशरी कहते हैं कि पिछले 60 दिनों में जितनी सोने चांदी के भाव में उछाल आया है. वह उन्होंने पिछले 30 सालों में नहीं देखा था. सोने के अंदर पिछले 2 महीने में प्रति ग्राम 2100 रुपए तक का उछाल आया है. वहीं 1 साल के भीतर चांदी 65000 रुपए किलो से बढ़कर 1 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है, जिस हिसाब से सोने और चांदी की कीमत बड़ी है. ग्राहक खरीदारी करने, तो आ रहे हैं, लेकिन 10 ग्राम खरीदने के बजाय 5 से 7 ग्राम सोने की खरीद कर रहे हैं. साथ ही कई ग्राहक खरीददार खरीद को भविष्य के लिए टाल रहे हैं.
वहीं राजकुमार केसरी का कहना सोने और चांदी के बढ़े दाम के कारण से ग्राहकों का बजट बिगाड़ जा रहा है, जो ग्राहक घर से 20 ग्राम सोने की खरीद की सोच कर आते हैं. वह 10 से 15 ग्राम सोना खरीदते हैं. कई ग्राहक खाली हाथ लौट जाते हैं, जिससे दुकानदार भी परेशान है दुकानदारी ठप हो गई है.
शोले और चांदी के बड़े हुए दाम के कारण से ग्राहकों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लगन के अवसर पर लोग अपनी बेटी, बहु या बहन को सोना देनें के लिए खरीद करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में बढ़े हुए काम के कारण से या तो बजट गड़बड़ा हो रहा है. या कम खरीद रहे है. सोना खरीदने आए भास्कर उपाध्याय भी कहते हैं बहन की शादी के लिए सोना खरीद करने आए थे. लेकिन दाम अभी काफी बढ़ गया है. शादी है इसलिए 20 ग्राम के बजाय 12 ग्राम ही सोना खरीद रहे है.
क्या है सोने चांदी का भावहजारीबाग के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 83,500 रुपए में 10 ग्राम है. वहीं 24 केरट 10 ग्राम सोने की कीमत 87900 रुपए है. वहीं चांदी की कीमत 98500 प्रति किलो तक पहुंच गया है.
Location :Hazaribagh,JharkhandFirst Published :March 26, 2025, 09:24 ISThomejharkhandशादी का सीजन, लेकिन बाजार सुना! सोने के बढ़ते दामों ने मचाया हाहाकार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News