Last Updated:May 10, 2025, 08:39 ISTमुरादाबाद की गुप्ता इंडस्ट्रीज को पहली बार चीन से ट्रॉफी बनाने का ऑर्डर मिला है. यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की बड़ी सफलता है.X
मुरादाबाद की ट्राफी को चीन से मिला आर्डर।हाइलाइट्समुरादाबाद की गुप्ता इंडस्ट्रीज को चीन से ट्रॉफी का ऑर्डर मिला.यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की बड़ी सफलता है.गुप्ता इंडस्ट्रीज 75 साल से ट्रॉफी और पीतल उत्पाद बना रही है.पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद, जिसे ‘पीतल नगरी’ के नाम से जाना जाता है, अब एक और बड़ी उपलब्धि के साथ देश का नाम रोशन कर रहा है. यहां की मशहूर गुप्ता इंडस्ट्रीज को पहली बार चीन से ट्रॉफी बनाने का ऑर्डर मिला है. यह सिर्फ मुरादाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का मौका है. क्योंकि चीन खुद ट्रॉफी निर्माण में दुनिया का बड़ा खिलाड़ी है, और अब वही भारत से ट्रॉफी बनवाने जा रहा है. यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे अभियानों की बड़ी सफलता मानी जा रही है.
75 साल से बना रहे हैं ट्रॉफी, अब विदेशों में भी बढ़ी मांगगुप्ता इंडस्ट्रीज बीते 75 सालों से ट्रॉफी और अन्य पीतल उत्पाद बना रही है. उनकी फैक्ट्री मुरादाबाद के लदावली गांव में स्थित है. कंपनी के डायरेक्टर राहुल गुप्ता का कहना है कि इस सफलता के पीछे उनकी टीम की मेहनत, गुणवत्ता और समय पर काम पूरा करने की आदत है. उन्होंने बताया कि उनकी ट्रॉफियां अब चीन जैसे देशों में भी सराही जा रही हैं.
आधुनिक मशीनें और प्रशिक्षित कर्मचारी हैं ताकतराहुल गुप्ता ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में ट्रॉफी बनाने के लिए अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल होता है. साथ ही उनके पास कुशल और प्रशिक्षित कर्मचारी भी हैं, जो इंटरनेशनल क्वालिटी के हिसाब से प्रोडक्ट तैयार करते हैं. उन्होंने कहा कि चीन से ऑर्डर मिलना इस बात का सबूत है कि अब भारत सिर्फ विदेशी सामान लेने वाला देश नहीं रहा, बल्कि अब हम खुद अंतरराष्ट्रीय स्तर की चीजें बना रहे हैं.
गुप्ता इंडस्ट्रीज की इस कामयाबी से मुरादाबाद के दूसरे कारोबारी भी प्रेरित होंगे और अंतरराष्ट्रीय बाजार की तरफ कदम बढ़ाएंगे. साथ ही यह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और आत्मनिर्भर भारत को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम है.
Manish Kumarमनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब…और पढ़ेंमनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब… और पढ़ेंLocation :Moradabad,Uttar Pradeshhomebusinessपीतल नगरी मुरादाबाद का कमाल, अब चीन में भी बजेगा ‘मेड इन इंडिया’ का डंका
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News