‘चुनावों में गरमाता है मुद्दा लेकिन…’, रेलवे लाइन की घोषणा पर जनता की राय!

Must Read

Agency:News18 JharkhandLast Updated:January 30, 2025, 15:44 ISTRailway Line In Gumla : गुमला में रेलवे लाइन की मांग 1934 से चल रही है, और हाल ही में रेल मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है. यह रेलवे लाइन गुमला, खूंटी, सिमडेगा और चतरा जिलों को जोड़ने वाली है, जिससे छात्रों, व्यापा…और पढ़ेंX

पब्लिक ओपिनियन: गुमला में जगी रेलवे की आस, जानें क्या बोलती है यहां की पब्लिक हाइलाइट्सगुमला में रेलवे लाइन की मांग 1934 से जारी है.रेलवे मंत्रालय ने गुमला में रेलवे लाइन की घोषणा की.रेलवे आने से छात्रों और व्यापारियों को राहत मिलेगी.गुमला. गुमला में रेलवे लाइन की मांग काफी लंबे समय से उठ रही है, जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है. गुमला में रेलवे लाइन की मांग 1934 से शुरू हुई थी, जब देश को आजादी भी नहीं मिली थी और झारखंड राज्य भी अस्तित्व में नहीं आया था. हालांकि, हाल ही में भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने गुमला, खूंटी, सिमडेगा और चतरा जिलों में रेलवे लाइन बिछाने की घोषणा की है, जिससे लोगों में उम्मीदें जगी हैं. लेकिन यह सपना कब पूरा होगा या कागजों तक सीमित रहेगा, यह समय ही बताएगा.

राजेश सिंह ने लोकल 18 को बताया कि गुमला में रेलवे लाइन आने की घोषणा एक सकारात्मक कदम है. उन्होंने बताया कि समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों के माध्यम से उन्हें यह जानकारी मिली कि रेलवे लाइन का सर्वे पूरा हो चुका है. इससे गुमला में रेलवे आने की संभावना बढ़ी है, लेकिन यह कब तक पूरा होगा, यह आने वाला वक्त बताएगा.

छात्रों को मिलेगी बड़ी राहतराजेश सिंह ने आगे कहा कि अगर रेलवे आ जाती है, तो गुमला के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. यहां से बॉक्साइट बाहर जाता है, और इसके लिए यहां एक बड़ा कारखाना बनने की संभावना है, जिससे तैयार माल आसानी से विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच सकेगा. इसके अलावा, गुमला के लोग लंबी यात्रा के लिए राउरकेला, गया, रांची, जमशेदपुर जैसे स्थानों पर जाते हैं, जिससे समय और पैसे की बर्बादी होती है. यदि रेलवे आ जाती है, तो इससे यहां के छात्रों और आम जनता को भी बड़ी राहत मिलेगी.

राहत अफजा की उम्मीदेंराहत अफजा ने लोकल 18 को बताया कि गुमला जिला के लिए रेलवे लाइन आना सौभाग्य की बात होगी. उन्होंने कहा कि यहां के नेताओं ने कई बार वादे किए, लेकिन रेलवे नहीं आई. अब, रेलवे लाइन की घोषणा से उम्मीदें जगी हैं. राहत अफजा ने बताया कि रेलवे आने से नागरिकों, व्यापारियों, छात्रों और मजदूरों को लाभ मिलेगा. व्यापारियों को ट्रांसपोर्टेशन में राहत मिलेगी, छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए आसानी होगी और मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

यात्रा में लगने वाला किराया होगा कमदुर्गा साहू ने लोकल 18 को बताया कि रेलवे लाइन के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है, और अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने कहा कि यदि रेलवे आ जाती है, तो यहां के लोग रांची जाने के लिए बसों पर 150 रुपये खर्च करते हैं, लेकिन ट्रेन से यात्रा में केवल ₹20 से अधिक खर्च होंगे। इसके अलावा, रेलवे आने से रोजगार और व्यापार में भी वृद्धि होगी.

शिवदयाल गोप की प्रतिक्रियाशिवदयाल गोप ने लोकल 18 को बताया कि गुमला में रेलवे लाइन आना एक खुशी की बात होगी. उन्होंने कहा कि लंबे समय से यहां के लोग रेलवे लाइन की मांग कर रहे थे, और अब यह सपना पूरा होने की संभावना बन रही है. अगर रेलवे लाइन आती है, तो यह गुमला के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी.

रेलवे आ जाने से कई क्षेत्रों में होगा सुधारगोपीनाथ सिंह ने लोकल 18 को बताया कि गुमला जिला एक आकांक्षी और पिछड़ा हुआ जिला है. यदि रेलवे लाइन आ जाती है, तो यहां के लोगों को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि रेलवे का मुद्दा चुनावों में हमेशा गरमाता है, लेकिन अब रेलवे लाइन की घोषणा के बाद भी गुमला में रेलवे आना अभी तक कठिन लगता है. यदि रेलवे आती है, तो यह यहां के लोगों के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्रों में सुधार लाएगी और गुमला जिला खुशहाल बनेगा.
Location :Gumla,JharkhandFirst Published :January 30, 2025, 15:44 ISThomejharkhand’चुनावों में गरमाता है मुद्दा लेकिन…’, रेलवे लाइन की घोषणा पर जनता की राय!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -