नई दिल्ली. अगर आप दिल्ली से गोरखपुर होकर बिहार जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. पूर्वोत्तर रेलवे ने इंजीनियरिंग की वजह से कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दूसरे रास्ते से चलाने का फैसला किया है. अलग-अलग दिन अलग ट्रेनें बदले हुए रास्ते से जाएंगी. यात्री अपनी सुविधा के लिए ट्रेनों का शेड्यूल देखकर यात्रा शुरू करें.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार लखनऊ मंडल के गोण्डा-बरूआचक स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. इस वजह से डायवर्जन लागू रहेगा.
ये ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी
. आनन्द विहार टर्मिनस 01, 08 एवं 15 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 14012 आनन्द विहार टर्मिनस-राधिकापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
. नई दिल्ली से 05, 12 एवं 19 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15530 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
. मथुरा जं. से 29 नवम्बर, 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16 एवं 18 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
. आनन्द विहार टर्मिनस 29 नवम्बर तथा 06 एवं 13 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
. दिल्ली से 29 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 04006 दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
. आनन्द विहार टर्मिनस 30 नवम्बर तथा 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16 एवं 18 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
. आनन्द विहार टर्मिनस 30 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 04044 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
ट्रेन के टॉयलेट से आ रही थी अजीब सी आवाजें, दरवाजा अंदर से था लॉक, RPF ने बड़ी कवायद के बाद खोला, अंदर देख उड़े होश
ये ट्रेनें रुककर चलेंगी
. आनन्द विहार टर्मिनस से 29 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05302 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी मार्ग में 100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
. यशवन्तपुर से 01 से 16 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
. एर्नाकूलम से 29 नवम्बर से 13 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 12522 एर्नाकूलम-बरौनी एक्सप्रेस मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
. गोमतीनगर से 02 से 16 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
Tags: Gorakhpur news, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 12:52 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News