सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, शादी सीजन में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे भाव

0
13
सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, शादी सीजन में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे भाव

Agency:News18 BiharLast Updated:January 30, 2025, 07:54 ISTPatna Gold Silver Price: मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में यानी 3 जनवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लेकिन जनवरी के अंत तक इसमें करीब 3,300 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की…और पढ़ेंX

सीना ऑल टाइम हाई रेट पर शादियों का सीजन चरम पर है. हर तरफ इसकी धूम देखने को मिल रही है. बाजारों में भी रौनक देखते बन रहा है, खासकर आभूषणों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. इसका असर सोने और चांदी की कीमतों पर भी पड़ा है. सोना इन दिनों रोज नए नए रिकॉर्ड बनाने को उतारू है.

आज सोने की कीमत अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. जबकि चांदी के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में यानी 3 जनवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लेकिन जनवरी के अंत तक इसमें करीब 3,300 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

ऑल टाइम हाई है सोने की कीमत पटना के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 81,800 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर पहुंच चुका है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए, तो इसकी कीमत 84,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.  22 कैरेट सोने की कीमत भी लगातार बढ़ रही है. आज यह 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. इसी तरह, 18 कैरेट सोना भी महंगा होकर 63,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.

चांदी के भी तेवर गरम चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. शादी के सीजन में इसके दाम भी आसमान छू रहे हैं. पटना के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत आज 91,000 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है. वहीं, पुराने चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 84,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.

पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी हुआ महंगा पुराने सोने के आभूषणों की एक्सचेंज रेट में भी बढ़ोतरी हुई है. आज 22 कैरेट पुराने सोने के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 74,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 62,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

कीमतों पर रखें नजर पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार की मानें तो, शादी के सीजन के चलते सोने-चांदी की मांग बनी रहेगी. इस वजह से कीमतों में वृद्धि होती रहेगी. अगर आप सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो तो बाजार पर नजर बनाएं रखें.

First Published :January 30, 2025, 07:54 ISThomebusinessसोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, शादी सीजन में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे भाव

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here