वाराणसी: पितृपक्ष से पहले सर्राफा बाजार में बड़ा उछाल आया है. यूपी के वाराणसी में 14 सितंबर (शनिवार) को सोने की कीमत में आसमानी तेजी देखने को मिली. सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमतों में 3000 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है.बता दें सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
शनिवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 1300 रुपये उछलकर 74600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 13 सितंबर को इसका भाव 73300 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं बात 22 कैरेट सोने की करें तो शनिवार को उसकी कीमत में 1200 रुपये की तेजी आई. जिसके बाद बाजार में उसकी कीमत 68400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.इसके पहले 13 सितंबर को इसका भाव 67200 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
990 रुपये बढ़ा 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो शनिवार को बाजार में उसकी कीमत 990 रुपये बढ़कर 55980 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं 13 सितंबर को इसका भाव 54990 रुपये था. बता दें सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए इसके अलावा हॉलमार्क भी देखना चाहिए. वैसे तो 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. लेकिन ज्वेलरी के लिए 18 से 22 कैरेट सोना उपयुक्त होता है.
चांदी में भारी उछाल
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को उसकी कीमत में भारी उछाल आया है. सर्राफा बाजार खुलने के साथ चांदी 3000 रुपये प्रति किलो बढ़कर 89500 रुपये प्रति किलो हो गई.इसके पहले 13 सितंबर को इसका भाव 86500 रुपये प्रति किलो थी.
आगे उतार चढ़ाव के आसार
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि सितंबर महीने के सोने चांदी के कीमतों में शनिवार को सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद सोना चांदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. उम्मीद है आगे इसकी कीमतों में थोड़ी कमी आ सकती है.
Tags: Local18, Silver Price Today, Today gold rate
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 07:37 IST