Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 03, 2025, 07:20 ISTUP Gold Silver Price Today: वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि फरवरी महीने में सोने की कीमतों में तेजी का दौर बना हुआ है. लगातार उछाल के बाद सोना अब 85 हजार के करीब पहुंच गया है. सोने की कीमतों में उछालहाइलाइट्सवाराणसी में 24 कैरेट सोना 84640 रु प्रति 10 ग्राम हुआ.22 कैरेट सोना 77600 रु प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा.चांदी की कीमत 99500 रु प्रति किलो स्थिर रही.वाराणसी: फरवरी महीने में सोने की कीमतें नया रिकॉर्ड कायम कर रही हैं. हर दिन सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है. यूपी के वाराणसी में सोमवार को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में फिर उछाल आया है. जहां सोने में 160 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं.
वाराणसी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 160 रुपए बढ़कर 84640 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 2 फरवरी को इसका भाव 84480 रुपए था. वहीं, बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बाजार में उसकी कीमत में भी 150 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई, जिसके बाद उसकी कीमत 77600 रुपए हो गई. इसके पहले 2 फरवरी को इसकी कीमत 77450 रुपए थी.
ये है 18 कैरेट सोने का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो सोमवार को बाजार में उसकी कीमत 120 रुपए उछलकर 63490 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले इसका भाव 63370 रुपए था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. बता दें कि बिना हॉलमार्क वाला सोना नहीं खरीदना चाहिए.
चांदी के भाव स्थिर
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो सोमवार को उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत में 99500 रुपए प्रति किलो रही. इसके पहले 2 फरवरी को भी इसकी यही कीमत थी.
सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि फरवरी महीने में सोने की कीमतों में बड़ी तेजी का दौर बना हुआ है. लगातार उछाल के बाद सोना अब 85 हजार के करीब पहुंच गया है. उम्मीद है आगे इसकी कीमतों में और तेजी देखी जा सकती है.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :February 03, 2025, 07:20 ISThomebusinessUP में बुलेट की रफ्तार से सोने ने बनाया अनोखा रिकार्ड, चांदी हुई 99000 के पार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News