Last Updated:June 06, 2025, 05:18 ISTPatna Gold Silver Price: बिहार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है. पटना में 24 कैरेट सोना 98940 रूपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 103790 रूपये प्रति किलो हो गई है.गजब का उछाल पटना ज्वेलरी बाजार में हाइलाइट्सरूस-यूक्रेन युद्ध से सोने-चांदी की कीमतों में उछाल.पटना में 24 कैरेट सोना 98940 रूपये प्रति 10 ग्राम.चांदी की कीमत 103790 रूपये प्रति किलो हो गई.पटना: रूस-यूक्रेन युद्ध फिर नए मोड़ पर है.दोनों देशों के हालात सुधारने के बजाय बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार प्रभावित हुए हैं. निवेशक ट्रेडिशनल सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे सोने की कीमतें बढ़ रही हैं. वहीं, सोना निवेशकों का पसंदीदा विकल्प बन गया है. जबकि चांदी की कीमतें में फिर बढ़ोतरी हुई है. आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 1140 प्रति 10 ग्राम की बढ़त हुई है. वहीं, चांदी में भी 1790 प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई.
जानें सोने की आज की कीमत
पटना के ज्वेलरी बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 97800 से बढ़कर 98940 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, जीएसटी जोड़ने पर यह 102000 रूपये प्रति 10 ग्राम होती है. जबकि 22 कैरेट सोना 89860 रूपये और 18 कैरेट सोना 73460 रूपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है.
चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
चांदी की कीमत 102000 रूपये से बढ़कर 103790 रूपये प्रति किलो हो गई है. जीएसटी जोड़ने पर यह लगभग 107000 रूपये प्रति किलो होती है. हॉलमार्क चांदी के आभूषण 101 रूपये प्रति ग्राम में बिक रहे हैं.
आभूषणों का एक्सचेंज रेट
22 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 89640 रूपये है. जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का 75740 रूपये है. हॉलमार्क चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 98 रूपये प्रति ग्राम और बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का 96 रूपये प्रति ग्राम है.homebusinessबिहार में सोने-चांदी की कीमतों ने बनाया अनोखा रिकार्ड, अब खरीदना होगा मुश्किल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
बिहार में सोने-चांदी की कीमतों ने बनाया अनोखा रिकार्ड, अब खरीदना होगा मुश्किल

- Advertisement -