क्या डेढ़ लाख तक पहुंच जाएगी सोने की कीमत, कब करें खरीददारी? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Must Read

Last Updated:February 26, 2025, 09:32 ISTदेशभर में सोने की कीमतें बढ़ने से मिडिल क्लास के लिए सोना खरीदना मुश्किल हो गया है. 24 कैरेट सोना 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. होली के बाद कीमतों में राहत की उम्मीद है.X

महंगा हो रहा सोनाहाइलाइट्ससोने की कीमत 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंची.होली के बाद सोने की कीमतों में राहत की उम्मीद.निवेश के लिए सोना खरीदने से पहले इंतजार करें.नई दिल्ली: देशभर में सोने की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं, जिससे मिडिल क्लास के लिए सोना खरीदना एक सपना बनता जा रहा है. शादी-ब्याह के सीजन में जहां पहले सर्राफा बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिलती थी, वहीं अब महंगे सोने की वजह से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग बेहद संयमित खरीदारी कर रहे हैं और निवेशक भी कीमतों में स्थिरता का इंतजार कर रहे हैं.

सोने की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं?द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन, कुचा महाजनी के महासचिव अभिषेक अग्रवाल के मुताबिक, चार दिन पहले 24 कैरेट सोने की कीमत 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी, जो अब 89,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. हालांकि, चांदी की कीमतों में अभी ज्यादा उछाल नहीं आया है, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

सोना महंगा होने के मुख्य वजहेंट्रंप सरकार के वापस सत्ता में आने से अमेरिकी आर्थिक नीतियों में सख्त बदलाव हुए हैं.टैरिफ (आयात शुल्क) बढ़ने से निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल बना है, जिससे सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ गई है.

भारतीय रुपये की कमजोरी

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का लगातार कमजोर होना भी सोने की कीमतों में वृद्धि का एक प्रमुख कारण है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की कोशिशों के बावजूद रुपया स्थिर नहीं हो पा रहा है, जिससे सोने की कीमतें ऊपर जा रही हैं.अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमतें

वैश्विक बाजार में भी सोने के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे घरेलू बाजार पर भी असर पड़ रहा है.

युद्ध और वैश्विक राजनीतिक तनाव भी कीमतों को प्रभावित कर रहे हैं.

क्या होली के बाद मिलेगी राहत?अभिषेक अग्रवाल के अनुसार, होली के बाद सोने की कीमतों में कुछ राहत देखने को मिल सकती है. आने वाले दिनों में 24 कैरेट सोने की कीमत 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिरने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, अगर वैश्विक हालात नहीं बदलते, युद्ध जारी रहता है या ट्रंप सरकार टैरिफ में कोई राहत नहीं देती, तो सोने की कीमतें उच्च स्तर पर बनी रह सकती हैं.

क्या करना चाहिए?अगर आप निवेश के लिए सोना खरीदना चाहते हैं, तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा. अगर आप शादी-ब्याह या आभूषणों के लिए खरीदारी करने का विचार कर रहे हैं, तो होली के बाद कीमतों पर नजर रखना सही रहेगा.
First Published :February 26, 2025, 09:32 ISThomebusinessक्या डेढ़ लाख तक पहुंच जाएगी सोने की कीमत, कब करें खरीददारी? जानें क्या कहते

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -