Gold price Today: शादी का बजट टूट जाएगा ! सोने की कीमतों ने मचाया बवाल, हर दिन बन रहे नए रिकार्ड, जानें किमत

Must Read

Agency:News18 JharkhandLast Updated:February 12, 2025, 09:58 ISTGold Price Jamshedpur: सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ रहा है. जमशेदपुर में शादी सीजन के दौरान सोने की मांग बढ़ी है, लेकिन बढ़ी हुई कीमतों से खरीदार परेशान हैं और कुछ…और पढ़ेंX

Goldहाइलाइट्ससोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं।22 कैरेट सोना 80,600 रु प्रति 10 ग्राम हुआ।शादी का सीजन खत्म होने पर कीमतें स्थिर हो सकती हैं।जमशेदपुर. शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. हर दिन सोने के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ रहा है. लोकल 18 से खास बातचीत में जमशेदपुर के मशहूर ज्वेलरी शॉप केशवजी छगनलाल के संचालक हितेश अडेसरा ने बताया कि 11 फरवरी को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 80,600 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 87,600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. पिछले 45 दिनों में सोने की कीमतों में करीब 8,000 रुपए तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

जल्द 90,000 रुपए छू सकता है सोनाहितेश अडेसरा के अनुसार, हर दिन सोने के दामों में 100 रुपए से  200 रुपए  तक की वृद्धि हो रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो इस महीने के अंत तक सोना 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. इतनी तेज़ी से बढ़ती कीमतों ने आम लोगों को चौंका दिया है.

शादियों के कारण बाजार में भीड़, लेकिन कब तक?फिलहाल शादियों का सीजन चल रहा है, जिससे बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है. शादी-ब्याह में सोने की खरीदारी परंपरा का हिस्सा मानी जाती है, इसलिए लोग महंगे दामों के बावजूद खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि, ज्वेलर्स का कहना है कि जैसे ही शादी का सीजन खत्म होगा, बाजारों में खरीदारों की संख्या कम हो जाएगी.

इतनी महंगाई में कैसे खरीदें सोना?सोने की ऊंची कीमतों से ग्राहक काफी परेशान हैं. अपनी सहेली की शादी के लिए सोना खरीदने आई आकृति ने बताया कि उन्हें लगा था कि सोने की कीमत 40,000 से 50,000 रुपए  प्रति 10 ग्राम होगी, लेकिन जब दुकान पहुंचीं तो दाम 80,000 रुपए  पार कर चुके थे. उन्होंने कहा, “आम आदमी के लिए यह बहुत चिंता की बात है. शादी में सोना लेना ज़रूरी माना जाता है, लेकिन इतनी महंगाई में कैसे खरीदें?”

क्या दाम कम होंगे?विशेषज्ञों के अनुसार, शादी का सीजन खत्म होने के बाद सोने की मांग में गिरावट आ सकती है, जिससे कीमतें कुछ हद तक स्थिर हो सकती हैं. लेकिन वैश्विक बाजार और आर्थिक परिस्थितियों के अनुसार सोने के दाम आगे भी बढ़ सकते हैं.

फिलहाल, जिन लोगों को शादी के लिए सोना खरीदना है, वे बढ़ती कीमतों के बावजूद मजबूरी में खरीदारी कर रहे हैं. सभी की यही उम्मीद है कि सोने की कीमतें जल्द ही कम हों ताकि आम आदमी को कुछ राहत मिल सकें.
Location :Jamshedpur,Purbi Singhbhum,JharkhandFirst Published :February 12, 2025, 09:58 ISThomebusinessशादी का बजट टूट जाएगा ! सोने की कीमतों ने मचाया बवाल, हर दिन बन रहे नए रिकार्ड

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -