Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 14, 2025, 11:54 ISTमेरठ को स्वर्ण नगरी कहा जाता है, जहां सोने की कीमतें 1925 में 18.75 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 2025 में 88,000 रुपये हो गई हैं. व्यापारियों के अनुसार, साल के अंत तक सोना 1,00,000 रुपये पार कर सकता है.X
सांकेतिक फोटोमेरठ: इस शहर को स्वर्ण नगरी के नाम से भी जाना जाता है, यहां सोने और चांदी की ज्वेलरी की देश-विदेश में काफ़ी मांग है. पिछले 100 वर्षों में मेरठ में सोने की कीमतों में ज़बरदस्त इज़ाफ़ा देखने को मिला है. सर्राफा व्यापारी आधार मांगलिक के अनुसार, 1925 में जहां मेरठ में सोना 18 रुपये 75 पैसे प्रति तोला मिलता था, वहीं अब 2025 में इसकी कीमत 88,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है.
भगत ज्वैलर्स के मालिक आधार मांगलिक ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि विश्व में जिस तरह के हालात बन रहे हैं, उसमें सोना सेविंग के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसी कारण तेज़ी से रेट में भी वृद्धि देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1925 में जहां सोने के रेट 18 रुपये 75 पैसे प्रति 10 ग्राम थे, वहीं 1947 में देश आज़ाद होने तक इसकी कीमत 88 रुपये 62 पैसे प्रति 10 ग्राम थी. देश आज़ाद होने के बाद अगर वर्ष 2020 तक सोने की कीमत की बात की जाए तो यह 48,651 रुपये में पहुंच गई थी. लेकिन पिछले 5 सालों में सोने के रेट ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिलहाल ये 88,000 रुपये प्रति तोला कीमत पहुंच गई है.
कुछ इस तरह है बढ़े हर 10 साल में रेटआधार मांगलिक ने बताया कि देश आज़ाद होने से पहले वर्ष 1925 में जहां सोना 18 रुपये 75 पैसे प्रति 10 ग्राम था. उसके 10 साल बाद वर्ष 1935 में यह 30 रुपये 81 पैसे प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इसके बाद लगातार सोने के रेट में ही इज़ाफ़ा देखा गया. वर्ष 1945 में जहां 62 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं देश आज़ाद होने के पश्चात वर्ष 1955 में इसके रेट 79 रुपये 18 पैसे प्रति 10 ग्राम पहुंच गए. इतना ही नहीं 1965 में जहां 71 रुपये 75 पैसे इसके रेट हुए, वहीं 1975 में इसके रेट 540 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचे. 1985 में जहां 2,130 रुपये, तो वहीं 1995 में 4,680 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लोगों ने सोने के आभूषणों की खरीदारी की. लेकिन वर्ष 2005 में यह रेट 7,000 पर प्रति 10 ग्राम तो पहुंच गए थे. वर्ष 2015 में 26,343 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से भी लोगों ने सोने की खरीदारी की. लेकिन उसके बाद 10 साल बाद अब वर्ष 2025 में इसके रेट ने आसमान छूते हुए 88,000 प्रति 10 ग्राम तक के रेट को छू लिया है.
1,00,000 रुपये पर हो सकता है सोनाबताते चलें कि व्यापारियों के अनुसार जिस तरीके से सोने के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, इस साल के अंत तक सोने के रेट एक लाख रुपये पार होने की पूरी संभावना है. ऐसे में जो भी खरीदारी करना चाहते हैं, वह सभी खरीदारी कर सकते हैं.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :February 14, 2025, 11:54 ISThomebusinessसोना छू सकता है 1 लाख का आंकड़ा, 100 साल में 18 रुपये से 88 हजार तक का सफर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News