Last Updated:February 06, 2025, 05:50 ISTPatna Gold Silver Price: सर्राफा बाजार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ग्राहकों की आवाजाही कम हो गई है. जो लोग आ भी रहे हैं, वे सिर्फ मजबूरी में खरीदारी कर रहे हैं. इसका सीधा असर व्यापारियों पर पड़ा है. दुकानदारों …और पढ़ेंX
गोल्ड ने तोड़े फिर से रिकॉर्ड, 87 हजार के हुआ पार हाइलाइट्ससोना 87 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार.चांदी 98 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के पार.सर्राफा बाजार में ग्राहकों की कमी.पटना. साल 2025 सर्राफा बाजार के लिए हड़कंप मचाने वाला साल साबित हो रहा है. सोना लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है और अपने उच्चतम स्तर पर बरकरार है. वहीं, चांदी ने भी आज जबरदस्त छलांग लगाई है. जीएसटी जोड़ने के बाद चांदी 98 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के आंकड़े को भी पार कर चुकी है, जबकि सोना 87 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर चुका है.
कीमतों में इस उछाल से आम लोगों के लिए सोना-चांदी खरीदना मुश्किल हो गया है. सर्राफा बाजार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ग्राहकों की आवाजाही कम हो गई है. जो लोग आ भी रहे हैं, वे सिर्फ मजबूरी में खरीदारी कर रहे हैं. इसका सीधा असर व्यापारियों पर पड़ा है. दुकानदारों की बिक्री लगभग ठप हो गई है. दिनभर में गिने चुने लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.
फिर से गोल्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड पटना के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 83,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 84,600 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए, तो इसकी कीमत 87,138 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. आज तक सोना कभी भी इतना महंगा नहीं हुआ है.
22 कैरेट सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है. आज यह 78,300 रुपये से बढ़कर 79,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. इसी तरह, 18 कैरेट सोना भी महंगा होकर 66,000 रुपये से बढ़कर 66,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. इसमें जीएसटी नहीं जोड़ा गया है.
चांदी की अकड़ जारी चांदी की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है. आज पटना के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत आज 96,000 रुपए प्रति किलो दर्ज की गई है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 98,880 रूपये प्रति किलोग्राम वहीं, पुराने चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट बिना जीएसटी जोड़े 89,000 रुपए प्रति किलो है.
पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी हुआ महंगा पुराने सोने के आभूषणों की एक्सचेंज रेट में भी बढ़ोतरी हुई है. आज 22 कैरेट पुराने सोने के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 76,800 रुपये से बढ़कर 77,700 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 64,500 रुपये से बढ़कर 65,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
अभी और होगी बढ़ोतरी पटना सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि सोना पिछले कई दिनों से रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है. आज गोल्ड ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 87 हजार के आंकड़े को भी पार कर दिया है. बढ़े हुए रेट में निवेशकों की चांदी चांदी है जबकि ग्राहकों और दुकानदारों को दिक्कत हो रही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि सोना होली के पहले ही 90 हजार प्रति 10 ग्राम को भी पार कर सकता है.
First Published :February 06, 2025, 05:50 ISThomebusinessGold Rate: आम आदमी के औकात के बाहर सोना-चांदी, कीमतें सुन उड़ जाएंगे होश
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News