आदित्य आनंद/गोड्डा: यदि आप कम पूंजी में अपने खुद के व्यवसाय की शुरुआत करने का विचार कर रहे हैं, तो मनियारा दुकान खोलना आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है. मात्र 50 हज़ार रुपए की पूंजी से आप इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें हर महीने 5 से 10 हज़ार रुपए की कमाई संभव है. खासकर ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में जहां रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की मांग लगातार बनी रहती है, यह व्यवसाय एक लाभकारी विकल्प है.
मनियारा दुकान क्या है?
मनियारा दुकान एक ऐसी छोटी दुकान है जहां मुख्य रूप से महिलाओं की सौंदर्य सामग्री जैसे चूड़ियाँ, बिंदी, मेहंदी, काजल, नेल पॉलिश, कंघी, पायल, अंगूठी और हेयर क्लिप आदि बेचे जाते हैं. इन उत्पादों की मांग हमेशा बनी रहती है, जिससे आप एक स्थायी ग्राहक आधार बना सकते हैं.
कैसे शुरू करें मनियारा दुकान का व्यवसाय?
मनियारा दुकान शुरू करने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है. आप अपने जिले के थोक दुकानदार से समान लेकर तुरंत व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. गोड्डा के लोहिया नगर स्थित पार्वती चूड़ी केंद्र एक बेहतरीन स्थान है, जहां आपको हर प्रकार के आइटम सस्ती दरों पर मिल जाएंगे.
इस होलसेल दुकान से आप चूड़ी, बिंदी, और अन्य सौंदर्य उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं. यहां हर आइटम पर 30 से 40 प्रतिशत तक मुनाफा कमा सकते हैं, जिससे आप अपने व्यवसाय को धीरे-धीरे बड़ा कर सकते हैं.
मुनाफे का आंकलन
मनियारा दुकान के माध्यम से आप हर उत्पाद पर आकर्षक मुनाफा कमा सकते हैं:
चूड़ी: प्रत्येक डब्बे पर 10 रुपए की कमाई.
क्लिप्स (क्लैचर): 80 से 100 रुपए प्रति दर्जन.
बच्चों के हेडबैंड: 150 से 200 रुपए प्रति दर्जन.
नेलपॉलिश: प्रति बोतल 5 से 10 रुपए की कमाई.
कान और नाक के सेट: 20 से 30 रुपए की कमाई.
गले के सेट: 100 से 150 रुपए प्रति पीस.
अन्य फायदे
इस व्यवसाय की एक और खासियत यह है कि आप इसे छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे इसे बड़ा कर सकते हैं. मनियारा दुकान एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें निवेश कम है और कमाई का मार्जिन अधिक. इसके अलावा, यह व्यवसाय आपको स्थानीय समुदाय के साथ जुड़ने का अवसर भी देता है.
Tags: Business from home, Godda news, Local18, New Business Idea
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 13:39 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News