ट्रेन पकड़ने के लिए UP के इन चार शहरों के लोगों को दिल्‍ली नहीं जाना होगा

0
19
ट्रेन पकड़ने के लिए UP के इन चार शहरों के लोगों को दिल्‍ली नहीं जाना होगा

Last Updated:February 07, 2025, 15:01 IST
Indian Railways Ghaziabad station- उत्‍तर प्रदेश के चार शहरों के ट्रेन यात्रियों को राहत मिलेगी. उन्‍हें ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्‍ली नहीं जाना होगा. करीब से ही ट्रेन पकड़ सकेंगे. इसी को ध्‍यान में रखते हुए दि…और पढ़ेंएनसीआर के इस शहर में विकल्‍प मिल जाएगा. नई दिल्‍ली. जल्‍द ही यूपी के चार शहरों के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्‍ली जाने की जरूर नहीं होगी. रास्‍ते में जाम में फंसने से राहत मिलेगी. इस तरह लोगगों का समय और पैसा दोनों बचेगा. रेलवे एनसीआर में एक ऐसे स्‍टेशन को रिडेवलप कर रहा है. जो यात्रियों की दिल्‍ली की भागादौड़ी बचाएगा. लोगों ने दिल्‍ली के साथ साथ एनसीआर के इस शहर में विकल्‍प मिल जाएगा.

नई दिल्‍ली के बाद एनसीआर में दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्‍टेशन गाजियाबाद रिडेवलप किया जा रहा है. दिल्‍ली- हावड़ा लाइन पर पड़ने वाला यह स्‍टेशन इसलिए खास है, क्‍योंकि यहां से रोजाना करीब 400 ट्रेनें गुजरती हैं. इनमें सभी तरह की ट्रेनें मिलाकर 200 के आसपास का ठहराव होता है. रेल मंंत्रालय के अनुसार स्‍टेशन के निर्माण का काम काफी तेजी से चल रहा है. बेसमेंट का काम पूरा हो चुका है. गाजियाबाद और आसपास के लोगों को सुविधा देने के लिए इस स्‍टेशन को रिडेवलप कर रहा है.

NCR के इन चार शहरों को होगी राहत

गाजियाबाद का यह स्‍टेशन उत्‍तर प्रदेश के चार प्रमुख शहर गाजियाबाद, ट्रांस हिंडन, नोएडा और ग्रेटर नोएडा राहत देगा. यहां के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए अभी दिल्‍ली जाना पड़ता है. अभी गाजियाबाद स्‍टेशन में सुविधाओं की कमी है. इसलिए लोग करीब के गाजियाबाद स्‍टेशन के बजाए करीब 30 से 40 किमी. दूर दिल्‍ली जाते हैं. स्‍टेशन डेवलप होने के बाद इन चारों शहरों के लोग इसी स्‍टेशन से ट्रेन पकड़ेंगे. यात्रियों संख्‍या बढ़ने पर यहां ट्रेनों का ठहराव और समय भी बढ़ा दिया जाएगा.

दिल्‍ली जैसा बनेगा स्‍टेशन

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को रिडेवलप करने में करीब 450 करोड़ खर्च होने का अनुमान है. दिल्‍ली के बाद एनसीआर में दूसरा स्‍टेशन होगा, ि‍जस पर इतना बजट खर्च हो रहा है. इसमें स्टेशन के प्रवेश द्वार,प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, टिकट बुकिंग रूम, यात्री सुविधा, लिफ्ट, एस्‍क्‍लेटर, स्टेशन पर आवागमन के रास्ते, पार्किंग, फूड कोर्ट डेवलप किया जाएगा.

Location :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :February 07, 2025, 15:01 ISThomeuttar-pradeshट्रेन पकड़ने के लिए UP के इन चार शहरों के लोगों को दिल्‍ली नहीं जाना होगा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here