Last Updated:March 04, 2025, 19:10 IST
Holi special trains- होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. अगर आप बिहार और पूर्वी यूपी जाना चाह रहे हैं तो रेगुलर ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिला…और पढ़ेंसांकेतिक फोटोनई दिल्ली. होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. अगर आप बिहार और पूर्वी यूपी जाना चाह रहे हैं तो रेगुलर ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिला तो परेशान मत हों. स्पेशल ट्रेनें दिल्ली से गया, राजगीर, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों को जाएंगी. इन ट्रेनों में ट्राई करो, अभी कंफर्म टिकट मिलेगा.
उत्तर रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 04064 दिल्ली से गया 6, 10, 13, 17 मार्च को और 04063 गया से दिल्ली 7,11,14, 18 मार्च को चलेगी. ये ट्रेन गोविंदपुरी, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय भबुओ रोड, सासाराम, देहरी होते हुए गया जाएगी. वहीं 04070/ 04069 आनंद विहार और राजगी से आनंद विहार 7, 11,14, 18 मार्च को चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से गोविंदपुरी, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ होते हुए जाएगी.
.दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए ट्रेन नंबर 04018 जो 6, 13 और 20 मार्च और मुजफ्फरपुर से 7,14 और 21 मार्च को चलेगी. यह ट्रेन आंनद विहार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, कप्तानगंज, बापूधाम मोतिहारी होते हुए जाएगी.
.ट्रेन नंबर 03697 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 06 मार्च से 31 मार्च, 2025 तक प्रत्येक रविवार को छोड़कर गया से चलेगी और वापसी में ट्रेन नंबर 03698 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल 07 मार्च से 01 अप्रैल, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को छोड़कर चलेगी.
. ट्रेन नंबर 07611 जालना-पटना होली स्पेशल 06, 10 एवं 15 मार्च, 2025 को जालना से पटना और वापसी में ट्रेन नंबर 07612 पटना-जालना होली स्पेशल 08, 12 एवं 17 मार्च को चलेगी.
. ट्रेन नंबर ट्रेन नंबर 01705 जबलपुर-दानापुर होली स्पेशल जबलपुर से 11 मार्च को वापसी में ट्रेन नंबर 01706 दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल 12 मार्च, 2025 को दानापुर से जबलपुर पहुंचेगी.
. ट्रेन नंबर 01661 रानीकमलापति-दानापुर होली स्पेशल रानीकमलापति से 12 एवं 15 मार्च, 2025 को (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी के रास्ते) और वापसी में ट्रेन नंबर 01662 दानापुर-रानीकमलापति होली स्पेशल 13 एवं 16 मार्च, 2025 को दानापुर से रानीकमलापति पहुंचेगी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 04, 2025, 19:10 ISThomebiharहोली पर दिल्ली से बिहार और पूर्वी यूपी जाना है, इन ट्रेनों में करो ट्राई
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News