Last Updated:March 28, 2025, 09:30 ISTएटीएम से पैसा निकालते हैं तो उसके लिए आपको कम से कम 19 रुपए से लेकर 25 रुपए तक का चार्ज देना होगा. यह निर्भर करेगा एक बैंक से दूसरे बैंक पर कि वह कितना चार्ज लगा रहे हैं. X
फाइल फोटो हाइलाइट्सएटीएम से पैसा निकालने पर 19-25 रु चार्ज लगेगा.दूसरे बैंक से बैलेंस चेक करने पर 7 रु चार्ज लगेगा.क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले फायदे कम होंगे.नई दिल्ली: अप्रैल से लेकर एक मई तक बैंकिंग सेक्टर में कई बदलाव होने जा रहे हैं, जो आम जनता को जानना बेहद जरूरी है. सबसे बड़ा नियम यह है कि एक मई से अगर आप अपने बैंक को छोड़कर किसी और बैंक के एटीएम से पैसा निकालते हैं, तो उसके लिए आपको कम से कम 19 रुपए से लेकर 25 रुपए तक का चार्ज देना होगा. यह निर्भर करेगा एक बैंक से दूसरे बैंक पर कि वह कितना चार्ज लगा रहे हैं.
बैलेंस चेक पर भी देना होगा चार्ज
अभी तक दूसरे बैंक से पैसा निकालने पर 17 रुपए का चार्ज लगता था, लेकिन अब यह लगभग 19 रुपए या इससे भी ज्यादा लगेगा. यही नहीं अगर आप बैलेंस भी अपने बैंक को छोड़कर किसी और बैंक से चेक करते हैं तो उसे भी अब 6 रुपए से बढ़ाकर 7 रुपए कर दिया गया है. ऐसे में लोगों को अब अपना ही पैसा चेक करने और उसे एटीएम से निकालने पर चार्ज ज्यादा देना होगा. यह कहना है चार्टर्ड अकाउंटेंट दीनदयाल अग्रवाल का जिन्होंने आने वाले वक्त में बैंकिंग सेक्टर में होने वाले बदलाव पर लोकल18 से विस्तार से चर्चा की.
चेक इशू करने वाले से होगा पूछताछ
उन्होंने यह भी बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार मिनिमम बैलेंस जो सेविंग अकाउंट का होता है उसमें भी बदलाव होने जा रहे हैं. इसके अलावा 50,000 रुपए के ऊपर का चेक अगर किसी भी बैंक में अब आएगा तो बैंक चेक इशू करने वाले बैंक से पूरी पूछताछ करेगा कि यह चेक किसका है, किसे इशू किया गया है, ताकि फ्रॉड को रोका जा सके. तो यह बड़े बदलाव होने वाले हैं.
ये नियम भी बदल जाएंगे
चार्टर्ड अकाउंटेंट राहुल जिंदल ने बताया कि अभी तक लोगों को कोई भी जानकारी चाहिए होती थी, तो वो कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करते थे जिसके बाद उन्हें बैंकिंग सेक्टर से जुड़े तमाम तरह के विकल्प चुनने पड़ते थे. इस वजह से उनका वक्त इसमें काफी बर्बाद होता था, लेकिन अब इसी सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए चैटबॉट को बना दिया गया है, जहां पर लोगों को कुछ ही विकल्प चुनने होंगे और उनकी पूरी समस्या का समाधान हो जाएगा. यह बहुत बेहतरीन विकल्प है. इसके अलावा यूपीआई क्यूआरकोड के जरिए जो फ्रॉड होते थे लोगों के पैसे निकाल लिए जाते थे खाते से उसको भी रोकने के लिए अब एक नया नियम यह बना दिया गया है. जैसे अब अगर आपका मोबाइल नंबर 12 महीने से ज्यादा एक्टिव नहीं है, तो आपका यूपीआई कोड अपने आप बंद हो जाएगा. उसका इस्तेमाल कहीं पर भी कोई नहीं कर सकेगा. ऐसे में आप फ्रॉड का शिकार होने से बच जाएंगे.
जितना बैलेंस उतना ब्याज दर मिलेगा
चार्टर्ड अकाउंटेंट राहुल जिंदल ने बताया कि क्रेडिट कार्ड पर अभी तक तमाम तरह के फायदे मिलते थे. अब उनमें भी बदलाव किया जा रहा है. क्रेडिट कार्ड से भी कई बार फ्रॉड होते थे अब क्रेडिट कार्ड के जरिए जो कई सारे ऐसे फायदे थे उन पर जल्द ही रोक लग जाएगी. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लोग सीमित मात्रा में कर सकेंगे. इसके अलावा एफडी में अब यह कर दिया गया है कि आपके अकाउंट में अगर बैलेंस ज्यादा है तो ब्याज दर ज्यादा मिलेगी और अगर बैलेंस कम है तो ब्याज दर कम मिलेगी. अब बैलेंस पर निर्भर करेगा ब्याज दर ज्यादा या कम मिलेगी. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और केंद्र सरकार का पूरा फोकस डिजिटल बैंकिंग पर है. उसी को लेकर के सारे नियम बनाए जा रहे हैं.
Location :Delhi Cantonment,New Delhi,DelhiFirst Published :March 28, 2025, 09:20 ISThomedelhiअब एटीएम से पैसा निकालना होगा महंगा, यूपीआई फ्रॉड से मिलेगी राहत
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News