एक बार टैंक बनाओ, सालों तक लाखों कमाओ! मिलेगी सरकारी सब्सिडी भी, जानें पूरी योजना

Must Read

Last Updated:July 11, 2025, 20:24 ISTFish Farming: किसान मछली पालन से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. राजस्थान सरकार सब्सिडी और प्रशिक्षण दे रही है. रोहू, कतला, मृगल और सिंघाड़ा पालें. किसान क्रेडिट कार्ड मत्स्य पालन योजना और प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा य…और पढ़ेंहाइलाइट्समछली पालन से कम लागत में अधिक मुनाफासरकार मछली पालन पर सब्सिडी और प्रशिक्षण दे रही हैरोहू, कतला, मृगल और सिंघाड़ा पालेंसीकर. परंपरागत खेती में प्राकृतिक आपदा व फसलों में होने वाली बीमारियों के कारण नुकसान की संभावना रहती है. ऐसे में किसान खेती के साथ-साथ अगर अतिरिक्त आय का स्रोत ढूंढ रहे हैं तो, किसान मछली पालन कर सकते हैं. किसान खेती के साथ-साथ मछली पालन करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. एग्रीकल्चर एक्सपर्ट दिनेश जाखड़ ने बताया कि इसमें कम लागत में अधिक मुनाफा मिलता है.

किसान को मछली पालन करने के लिए सरकारी मदद भी मिल रही है. उन्होंने बताया कि मछली पालन के लिए किसानों को अधिक निवेश करने की जरूरत भी नहीं है. किसान टैंक, होज या फॉर्म पॉन्ड में मछली का पालन कर सकते हैं. खास बात यह है कि किसानों को मछली के चारे के लिए बाजार पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. वे अपने खेत में उगाए गए अनाज से मछलियों का चारा बना सकते हैं. ऐसे में न के बराबर निवेश में किसान लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं.

इन मछलियों को पाले
एग्रीकल्चर एक्सपर्ट दिनेश जाखड़ ने बताया कि किसान अधिक मुनाफे के लिए रोहू, कतला, मृगल और सिंघाड़ा जैसी मछलियों को पाल सकते हैं. क्योंकि मार्केट के अंदर इन मछलियों की डिमांड काफी अधिक रहती है. वहीं, राजस्थान की जलवायु के अनुसार ये मछलियां आसानी से जीवित रह सकती है. इन मछलियों को कम देखरख की जरूरत होती है.

इसके अलावा नहरी क्षेत्र में किसान के लिए मछली पालन और भी अधिक आसान हो जाता है. वहीं, सरकार भी मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी और प्रशिक्षण दे रही है.

सरकार दे रही इतनी सब्सिडी
राजस्थान सरकार मछली पालन (मत्स्य पालन) पर सब्सिडी दे रही है. सरकार मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनमें वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण शामिल हैं. किसान क्रेडिट कार्ड मत्स्य पालन योजना (KCCFIM) में मछली पालन के लिए किसानों को ब्याज पर छूट मिल रही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत, मीठे पानी की हैचरी परियोजनाओं के लिए 40% से 60% तक की सब्सिडी दी जाती है.

इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान मत्स्य पालन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. एग्रीकल्चर एक्सपर्ट दिनेश जाखड़ ने बताया कि किसान खेती जितना ध्यान अगर मछली पालन में दे दे तो वह सालाना 5 लाख रुपए से अधिक की कमाई कर सकते हैं.निखिल वर्माएक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ेंएक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ेंLocation :Sikar,Rajasthanhomebusinessएक बार टैंक बनाओ, सालों तक लाखों कमाओ! मिलेगी सरकारी सब्सिडी भी, जानें योजना

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -