IGIA: खटग गई महिला की चाल, तो शुरू हुई पूछताछ, वह बोली.. सन्‍न रह गए तमाम अफसर

Must Read

IGI Airport: विदेश से आए एक महिला की चाल एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अफसरों को कुछ इस तरह खटक गई कि उन्‍होंने इस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. शुरूआत में यह महिला एआईयू के सवालों को टालती रही, लेकिन जब सवालों का दबाव बढ़ा तो उसने एक ऐसी बात कह दी, जिससे सुनने के बाद वहां मौजूद हर अफसर सन्‍न रह गया. बाद में, इस महिला ने कुछ ऐसा किया, जिसने देखने के बाद सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं.

दरअसल, यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट का है. टर्मिनल थ्री के एराइवल टर्मिनल में तैनात कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अफसर विदेश से आए यात्रियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे. इसी बीच, उनकी निगाह करीब 44 वर्षीय एक महिला पर पड़ी, जो अपना बैगेज लेकर उनकी तरफ आ रही थी. इस महिला की चाल सामान्‍य से कुछ अलग लग रही थी. लिहाजा, एआईयू की टीम ने इस महिला यात्री पर नजर रखना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली एयरपोर्ट पर इलाज के नाम पर.. फूट पड़ा यात्रियों का गुस्‍सा, DIAL की सफाई पर बोले- BP नापने के लिए भी… यात्रियों का दावा है कि आईजीआई एयरपोर्ट पर मेडिकल हेल्‍प के नाम पर फीस वसूली जा रही है, जबकि यह व्‍यवस्‍था सरकारी हॉस्पिटल से हो सकती थी. आईजीआई एयरपोर्ट पर मेडिकल हेल्‍प को लेकर क्‍या है घमासान, जानने के लिए क्लिक करें.

कस्‍टम के एक सीनियर अफसर के अनुसार, यह महिला यात्री अपना बैगेज लेकर जैसे ही कस्‍टम के ग्रीन चैनल पर पहुंची, एआईयू की महिला अफसर सामने से उसके हावभाव पढ़ना शुरू कर दिए. इन अफसरों की नजर जैसे ही महिला की आंखों पर गई, उनका शक पूरी तरह से पुख्‍ता हो गया. इसके बाद, इस महिला को एआईयू रूम में लाया गया. जहां शुरू हुई पूछताछ में इस महिला ने स्‍वीकार कर लिया कि वह नापाक मंसूबों के तहत गोल्‍ड पेस्‍ट लेकर आई है.

इस कबूलनामें के बाद इस महिला यात्री ने बताया कि उसने आधा किलो से ज्‍यादा गोल्‍ड पेस्‍ट अपने रेक्‍टम में डाल रखा है. इसके बाद, उसने खुद से तीन ओवल शेप के कैप्‍सूल अपने रेक्‍टम (मलाशय) से निकालकर बाहर रख दिए. जांच में पाया गया कि ओवल शेप के इन कैप्‍सूल्‍स के भीतर करीब 770 ग्राम गोल्‍ड पेस्‍ट भरा गया था. सुरक्षा उपकरणों की पकड़ में न आए, इसके लिए इन कैप्‍सूल पर खास तरीके का टेप भी चिपकाया गया था.

यह भी पढ़ें: पैसेंजर ने पहन रखा था 1KG का अंडरवियर, एयरपोर्ट पर तलाशी के लिए उतरवाए गए कपड़े, हुआ चौंकाने वाला बड़ा खुलासा… आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में दो ऐसे यात्रियों को पकड़ा गया है, जो करीब एक किलो भार का अंडरवियर पहनकर आए थे. तलाशी के दौरान, जब इन दोनों के कपडे उतरवाए गए तो सामने का नजारा देख सभी कोई हैरान रह गया. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.

एडिशनल कमिश्‍नर ऑफ कस्‍टम (आईजीआई एयरपोर्ट) ने बताया कि यह महिला एयर इंडिया की काठमांडू से आने वाली फ्लाइट AI-2156 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी. उससे बरामद किया गया सोना, पहले दुबई से बैंकॉक लाया गया था. बैंकॉक से इस सोने को नेपाल लाया गया और फिर वहां से दिल्‍ली के लिए भेजा गया. महिला से बरामद सोने की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है. यह पूरी कवायद सिक्‍योरिटी एजेंसीज की पकड़ से बचने के लिए की गई थी.
Tags: Airport Diaries, Custom Department, Delhi airport, Delhi news, IGI airportFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 08:43 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -