Last Updated:July 13, 2025, 09:07 ISTआप बिना किसी झंझट के किसी भी UPI ऐप जैसे PhonePe, Google Pay या Paytm से मिनटों में FASTag रिचार्ज कर सकते हैं. आइए जानते हैं फास्टैग को रिचार्ज करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.UPI से FASTag रिचार्ज (फोटो- पीटीआई)हाइलाइट्सFASTag का रिचार्ज करना है बेहद आसान. किसी भी UPI ऐप से चुटकियों में होगा काम. UPI ID की जगह netc.vehiclenumber@bankupihandle डालें.नई दिल्ली. अगर आपके फास्टैग (FASTag) में बैलेंस खत्म हो गया है और टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से परेशान हैं तो घबराने की जरूरत नहीं. इसे रिचार्ज करना भी बहुत आसान है. क्या आप जानते हैं कि किसी भी UPI ऐप (जैसे Google Pay, PhonePe या Paytm) की मदद से चुटकियों में अपने फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं.
UPI ऐप के जरिए FASTag रिचार्ज करने का प्रोसेस
अपने फोन में कोई भी UPI ऐप खोलिए (जैसे PhonePe, Google Pay या BHIM)
Pay या Send Money या Transfer Money का ऑप्शन चुनें.
इसके बाद UPI ID डालने का ऑप्शन दिखेगा.
अब UPI ID की जगह netc.vehiclenumber@bankupihandle. मान लीजिए आपके ICICI Bank का फास्टैग है और व्हीकल नंबर DL01AB1234 है तो आपको यूपीआई आईडी की जगह netc.DL01AB1234@icici डालना होगा.
जितनी रकम रिचार्ज करनी है, वह डालें.
UPI PIN डालकर पेमेंट कंफर्म करें.
बस हो गया आपका FASTag रिचार्ज. रिचार्ज की राशि आपके बैंक से कटते ही FASTag में जुड़ जाएगी.
जरूरी बातें-आपका फास्टैग जिस बैंक से जुड़ा है, उसी बैंक का नाम UPI ID में डालें. इस कुछ बड़े बैंकों के यूपीआईहैंडल दिए गए हैं.
भारतीय स्टेट बैंक- @sbi
आईसीआईसीआई बैंक- @icici
एचडीएफसी बैंक- @hdfcbank
एक्सिस बैंक- @axisbank
पंजाब नेशनल बैंक- @pnb
कोटक महिंद्रा बैंक- @kotak
बैंक ऑफ बड़ौदा- @barodampay
क्या होता है FASTag?FASTag एक छोटा सा RFID स्टिकर होता है, जो आपकी कार के विंडशील्ड पर चिपकाया जाता है. इससे टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि टोल की राशि अपने आप आपके लिंक्ड खाते से कट जाती है. लेकिन इसके लिए FASTag में पर्याप्त बैलेंस होना जरूरी है.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessFASTag का रिचार्ज करें चुटकियों में, बस UPI ऐप खोलिए और मिनटों में करिए पेमेंट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News