रायबरेली: फैशन की दुनिया में भारत ने क्रांति कर दी है. अभी तक फैशन फॉरकास्ट को लेकर देश के लोग यूरोप पर निर्भर रहते थे. अब भारत में भी फैशन से जुड़ी महंगी बुक मुफ्त में ऑनलाइन उपलब्ध होगी. निफ्ट रायबरेली के निदेशक ने बताया कि यह देश के लिये बड़ी उपलब्धि है. देश पहली बार आगामी 2025 का फैशन फॉरकास्ट भारत की निगाह से देखेगा.
दरअसल, सरकार ने देश भर के निफ़्ट के साथ मिल कर विजन नेक्स्ट परियोजना के तहत एक रिपोर्ट तैयार की है. उस रिपोर्ट से पता चलेगा कि भारतीय बाजार में आने वाले समय में कौन सा फैशन ट्रेंड करेगा. इस पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है. इसी रिपोर्ट के आधार पर 2025 के भारतीय बाजार का फैशन ट्रेंड सेट किया गया है.
भारत विविधताओं भरा देश है इसलिए विजन नेक्स्ट के लिये देश भर से 70 हज़ार से ज़्यादा सैंपल लिये गए. इसी आधार पर पता लगाया जाएगा कि पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक अलग-अलग क्षेत्रों में फैशन का क्या ट्रेंड रहेगा. उसी आधार पर फॉरकास्ट की गई है. मोदी सरकार की यह उपलब्धि देश भर के कारीगरों, गारमेंट और कपड़ा इंडस्ट्री को नए आयाम देगी.
यह सुविधा विजन नेक्स्ट वेबसाईट से लेकर परिधि नाम की जारी बुक तक में उपलब्ध रहेगी जो फ्री ऑफ़ कॉस्ट है. अब से पहले तक यूरोप की डिजाइन किताब ही लोगों का सहारा थी. इस किताब को यूरोप साढ़े पांच लाख से लेकर आठ लाख तक में बेचता था. फैशन के क्षेत्र से जुड़े छोटे कारोबारियों, कारीगरों और डिजाइनरों के लिए इतना ज़्यादा खर्च कर पाना आसान नहीं था. अब उन लोगों को ये किताब हासिल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अब लोग वेबसाइट से सीधे तौर कपड़ों के नए नए डिज़ाइन मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं.
डिजाइनिंग के क्षेत्र एक नई क्रांति की हुई शुरुआतनिफ्ट के निदेशक ने यह भी बताया कि साइज़िंग को लेकर भी अब हमारी निर्भरता यूरोप पर से ख़त्म हो गई है. अब हमारे देश में भी भारतीय गारमेंट का भारतीय साइज़ उपलब्ध है.
लोकल 18 से बात करते हुए निफ्ट रायबरेली के निदेशक नंदन सिंह बोरा ने बताया कि अभी तक फैशन डिजाइनिंग के फॉरकास्ट को लेकर हम यूरोप पर निर्भर थे. अब विजन नेक्स्ट की शुरुआत होने से फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में भारत ने पूरे विश्व में एक नई क्रांति की शुरुआत कर दी है. निफ्ट रायबरेली के कपड़ा डिजाइनरों द्वारा तैयार किए गए कपड़े हॉलीवुड तक के अभिनेताओं को पसंद आ रहे हैं. विजन नेक्स्ट से इन डिजाइनरों को एक और नई गति मिलेगी.
Tags: Local18, Rae Bareli NewsFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 18:24 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News