दुनिया का पहला प्राइवेट रोड, 256 KM लंबे हाईवे में एक भी मोड़ नहीं

Must Read

Last Updated:May 07, 2025, 15:33 ISTरेगिस्तान में बने 256 किलोमीटर लंबे इस हाईवे को किंग फहाद के लिए बनाया गया था. खास बात है कि इस हाईवे में कोई मोड़ नहीं है इसलिए दुनियाभर में यह प्रसिद्ध है. यहां ढाई सौ किलोमीटर की दूरी महज 2 घंटे में पूरी हो …और पढ़ेंहाइलाइट्ससऊदी अरब का हाईवे 10 दुनिया का पहला प्राइवेट रोड है.256 किलोमीटर लंबे इस हाईवे में एक भी मोड़ नहीं है.यह रोड किंग फहाद के लिए बनाया गया था.नई दिल्ली. सड़क या रोड कभी सीधी या एक जैसी नहीं होती है. इसमें बहुत से मोड़ और उतार-चढ़ाव आते हैं. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया एक सड़क ऐसी है, जिसमें 256 किलोमीटर तक कोई मोड़ नहीं है. इस रोड को दुनिया में सऊदी अरब ‘हाईवे 10’ (Saudi Arabia’s Highway 10) के नाम से जाना जाता है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के आईरे हाईवे के नाम था. आइये आपको बताते हैं 256 किलोमीटर लंबे इस हाईवे 10 से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्टस क्या हैं…

रेगिस्तान में यह सीधी सड़क

सऊदी अरब में स्थित 256 किलोमीटर (159 मील) लंबा यह रोड रुब अल-खली रेगिस्तान को काटता है, जिसे ‘एम्प्टी क्वार्टर’ के नाम से भी जाना जाता है, जो दुनिया का सबसे बड़ा रेतीला रेगिस्तान है. खास बात है कि यह एक प्राइवेट रोड है, जिसका निर्माण किंग फहाद के लिए इस्तेमाल के लिए किया गया था इसलिए इस रोड में कोई मोड़ नहीं है.

क्या है ‘हाईवे 10’ का रूट

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, हाईवे 10 मार्ग हराद (तेल और गैस भंडार के लिए प्रसिद्ध शहर) से शुरू होकर संयुक्त अरब अमीरात की सीमा के पास अल बाथा तक जाता है. सऊदी अरब में बना हाईवे 10 मॉडर्न इंजीनियरिंग का अनोखा उदाहरण है. यह यूनिक ड्राइविंग एक्‍सपीरियंस देता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, यह रेगिस्तान पर बिना किसी मोड़ के बना हुआ हाईवे है. इस सुपर स्ट्रेट हाईवे पर ड्राइविंग का अनुमानित समय लगभग 2 घंटे है यानी 256 किलोमीटर की यह दूरी महज दो घंटे में तय की जा सकती है.

मोड़ नहीं फिर भी हादसे का खतरा

हालांकि, मोड़ नहीं होने के बावजूद इस हाईवे पर एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है. क्योंकि, यहां रेगिस्तानी इलाकों में ऊंट भी घूमते रहते हैं, जो अचानक रोड पर आ जाते हैं.

आइरे हाईवे का रिकॉर्ड तोड़ा

सऊदी अरब के हाईवे 10 से पहले ऑस्ट्रेलिया का आइरे हाईवे दुनिया का दूसरा ऐसा सबसे लंबा हाईवे रहा, जिसमें कोई मोड़ नहीं है. 146 किलोमीटर लंबा यह रोड हाईवे पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से जोड़ता है. यह हाईवे भी एकदम सीधा है. खास बात है कि हाईवे 10 पर जहां ऊंटों का खतरा रहता है तो आइरे हाईवे पर कंगारुओं आते रहते हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessदुनिया का पहला प्राइवेट रोड, 256 KM लंबे हाईवे में एक भी मोड़ नहीं

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -