Last Updated:May 24, 2025, 07:11 ISTNoida-Ghaziabad Traffic : शाहबेरी-क्रॉसिंग्स रिपब्लिक लिंक रोड का चौड़ीकरण पूरा कर इसे फिर से खोला गया है. अब यह सड़क 18 मीटर चौड़ी है, जिससे ट्रैफिक समस्या कम होगी. परियोजना पर 4 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.नवीनीकरण के बाद रोड अब ज्यादा खुला हो गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)हाइलाइट्सशाहबेरी-क्रॉसिंग्स लिंक रोड का चौड़ीकरण पूरा हुआ.सड़क अब 18 मीटर चौड़ी, ट्रैफिक समस्या कम होगी.परियोजना पर 4 करोड़ रुपये खर्च हुए.नोएडा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद को जोड़ने वाली शाहबेरी-क्रॉसिंग्स रिपब्लिक लिंक रोड को दो महीने बाद शुक्रवार को आम जनता के लिए फिर से खोल दिया गया है. इस सड़क का चौड़ीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से हो रही ट्रैफिक समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है. पहले यह सड़क 15 मीटर चौड़ी थी, जिसे अब दोनों ओर 1.5-1.5 मीटर बढ़ाकर कुल 18 मीटर चौड़ा कर दिया गया है. यह सड़क नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद आने-जाने वाले ऑफिस कर्मचारियों, छात्रों, स्थानीय निवासियों और व्यावसायिक वाहनों के लिए बेहद अहम है.
इस रोड से स्कूल बसें, ऑटो और मालवाहक वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं. पहले सड़क संकरी होने से यहां दिनभर ट्रैफिक जाम रहता था. अब सड़क के तीन मीटर चौड़ा होने से दोनों साइड के वाहन आराम से निकल सकेंगे और जाम नहीं लगेगा. इसके साथ ही, सड़क किनारे जल निकासी की व्यवस्था भी की गई है. इस पूरी परियोजना पर करीब 4 करोड़ रुपये की लागत आई है.
दो महीने से था बंद
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि शाहबेरी बाजार क्षेत्र से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, जिससे सड़क की संकरी चौड़ाई के कारण रोज जाम की स्थिति बनती थी. चौड़ीकरण से अब दो तरफा ट्रैफिक आसानी से चल सकेगा. उन्होंने बताया कि यह तीन किलोमीटर लंबा खंड इटेड़ा को शाहबेरी होते हुए क्रॉसिंग्स रिपब्लिक से जोड़ता है और 25 मार्च से करीब दो महीने तक इसे निर्माण कार्य के लिए बंद रखा गया था.
ताज हाइवे पर बन रहा अंडरपास
प्राधिकरण ने बताया कि ग्रेटर नोएडा और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ताज हाईवे पर 720 मीटर लंबा छह लेन का अंडरपास भी बनाया जा रहा है, जिसे 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है. गौड़ चौक पर निर्माण कार्य बढ़ने के साथ ही ताज हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा और वाहन शाहबेरी-क्रॉसिंग्स रोड से गुज़रेंगे. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक गौड़ चौक के लिए कोई आधिकारिक डायवर्जन प्लान जारी नहीं किया है.
स्थानीय निवासियों ने आशंका जताई है कि पहले से ही ट्रैफिक से जूझ रहे क्षेत्र में डायवर्जन के बाद स्थिति और बिगड़ सकती है. पार्थला फ्लाईओवर ने जहां एक ओर पार्थला चौक से ट्रैफिक कम किया, वहीं दूसरी ओर कुछ किलोमीटर आगे नए स्थान पर जाम की समस्या खड़ी कर दी है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessखुल गया ग्रेटर नोएडा को गाजियाबाद से जोड़ने वाला रोड, दिल्ली जाना होगा आसान
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News