हाईवे पर आम लोगों के लिए भी बनेंगे हेलीपैड, वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ

Must Read

Last Updated:January 14, 2025, 09:40 IST
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय सड़क हादसों में मौतों को लेकर चिंतित है. इस वजह से नेशनल हाईवे और एक्‍सप्रेसवे पर हेलीपैड बनाने की तैयारी कर रहा है. जिससे घायलों को गोल्‍डन ऑवर में इलाज मिल सके.नई दिल्‍ली. सड़क परिवहन मंत्रालय देश में हाईवे और एक्‍सप्रेसवे का नेटवर्क लगातार बढ़ाता जा रहा है. यही वजह है कि आप छोटे शहरों से लेकर बड़े शहर सभी हाईवे और एक्‍सप्रेसवे से कनेक्‍ट हो गए हैं. सड़क परिवहन मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत हाईवे और एक्‍सप्रेसवे किनारे हेलीपैड बनाए जाएंगे. खास बात यह है कि हेलीपैड वीआईपी के लिए नहीं आम लोगों के लिए भी होंगे. वजह जानकर आप भी तारीफ करते नजर आएंगे.

देशभर में कुल 1,46,145 किमी नेशनल हाईवे हैं, जिनसे सफर आसान हो गया है. यही वजह है कि लोग अब ट्रेन या फ्लाइट के बजाए सड़क मार्ग से सफर का आनंद उठाते हैं. 400-500 किमी. लंबा सफर अपने वाहनों से करते हैं. बीच-बीच में रुकते और मस्‍ती करते हुए गतंव्‍य को पहुंचते हैं. अब इन हाईवे पर एक और खास चीज होने जा रही है. यह जानकारी स्‍वयं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी.

इसलिए बनेंगे हेलीपैड

चमचमाते नेशनल हाईवे और एक्‍सप्रेसवे होने की वजह से वाहन तय स्‍पीड से ज्‍यादा तेज चलते हैं. यही स्‍पीड कई बार हादसों का कारण बनती है. कई बार हादसे शहरों से काफी दूर होते हैं, जिस वजह से घायलों को गोल्‍डर ऑवर में इलाज नहीं मिल पाता है और उनकी जान तक चली जाती है. नितिन गडकरी ने बताया कि घायलों को समय रहते इलाज दिलाने के लिए नेशनल हाईवे और एक्‍सप्रेसवे पर हेलीपैड बनाने की योजना बनाई जा रही है.

बड़े अस्‍पतालों में भी हेलीपैड की तैयारी

इतना ही नहीं, बड़े अस्‍पतालों में भी हेलीपैड बनाने के सुझाव दिए गए हैं, जिससे सड़क हादसे में घायल को घटना स्‍थल से लेकर सीधा अस्‍पातल पहुंचाया जा सके. क्‍योंकि अगर शहर तक घायल पहुंच जाता है तो वहां से सड़क मार्ग से अस्‍पताल पहुंचने में समय लग जाता है. अगर अस्‍पताल में हेलीपैड होगा तो इलाज मिलने में समय नहीं लगेगा. इस तरह घायल की जान बचाने में मदद मिल सकेगी.सड़क हादसों में मौतों का कम करने की योजना सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के एक वर्ष हुए 412432 में में 1.68 लाख लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय सड़क हादसों में होने वाली मौतों को कम करने की लगातार कोशिश कर रहा है.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 14, 2025, 09:40 ISThomebusinessहाईवे पर आम लोगों के लिए भी बनेंगे हेलीपैड, वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -