Last Updated:July 06, 2025, 20:29 ISTसरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों के उन हिस्सों पर टोल दरों में 50 प्रतिशत तक की कटौती की है, जहां सुरंगें, पुल, फ्लाईओवर या ऊंचे हिस्से हैं. राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा पर उपयोगकर्ता शुल्क NH शुल्क नियम 200…और पढ़ेंहाइलाइट्ससरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल दरों में 50% तक की कटौती की.सुरंग, पुल, फ्लाईओवर वाले हिस्सों पर टोल दरें कम की गईं.नए नियमों के तहत टोल दरों की गणना का तरीका बदला गया.Reduced Toll Rates: सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों के उन हिस्सों के लिए टोल दरों को 50 प्रतिशत तक कम कर दिया है, जिनमें सुरंग, पुल, फ्लाईओवर या ऊंचे हिस्से जैसे ढांचे हैं. यह कदम मोटर चालकों के यात्रा खर्च को कम करेगा.
टोल दरों की गणना के लिए नया तरीकाराष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा पर यूजर शुल्क की वसूली ‘एनएच शुल्क नियम, 2008’ के अनुसार की जाती है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इन नियमों में संशोधन किया है और टोल दरों की गणना के लिए एक नया तरीका नोटिफाई किया है.
मौजूदा नियमों के अनुसार, यूजर राष्ट्रीय राजमार्गों पर हर किलोमीटर ढांचे के लिए नियमित टोल का 10 गुना भुगतान करते हैं. इस ढांचे में पुल, सुरंग, फ्लाईओवर या ऊंचा राजमार्ग शामिल है.
मंत्रालय ने टोल दरों को समझाने के लिए उदाहरण दिएमंत्रालय ने नई टोल दरों को समझाने के लिए कुछ उदाहरण दिए हैं. मंत्रालय ने कहा कि अगर किसी राष्ट्रीय राजमार्ग के एक हिस्से की कुल लंबाई 40 किमी है, जिसमें केवल संरचना शामिल है, तो न्यूनतम लंबाई इस प्रकार से गणना की जाएगी- 10 x 40 (संरचना की लंबाई का दस गुना) = 400 किमी या राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्से की कुल लंबाई का पांच गुना = 5 x 40 = 200 किमी.
यूजर शुल्क छोटी लंबाई यानी 200 किमी के लिए गणना की जाएगी, न कि 400 किमी के लिए. इस मामले में उपयोगकर्ता शुल्क केवल सड़क की आधी (50 प्रतिशत) लंबाई पर ही लगेगा.
टोल दरों में 50 प्रतिशत तक की कटौतीभारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार वर्तमान टोल गणना विधि का उद्देश्य ऐसी संरचनाओं से जुड़े उच्च निर्माण लागत की भरपाई करना है. उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित अधिसूचना में फ्लाईओवर, अंडरपास और सुरंगों जैसे हिस्सों के लिए टोल दरों में 50 प्रतिशत तक की कटौती की गई है.Location :New Delhi,Delhihomebusinessसरकार ने इन नेशनल हाईवे पर घटाया टोल, 50 फीसदी तक कम हुए रेट; चेक करें
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News