Last Updated:March 17, 2025, 11:54 ISTराजस्थान में ब्यावर-भरतपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनेगा, जिसकी लंबाई 342 किमी होगी. सर्वे के लिए 18 महीने का समय दिया गया है. यह परियोजना यातायात को सुविधाजनक बनाएगी और यात्रा समय घटाएगी.यह एक्सप्रेसवे एनएच-58 से शुरू होकर भरतपुर के एनएच-21 तक बनेगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)हाइलाइट्सब्यावर-भरतपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की लंबाई 342 किमी होगी.सर्वे के लिए 18 महीने का समय दिया गया है.नया एक्सप्रेसवे यात्रा समय को कम करेगा.नई दिल्ली. राजस्थान के ब्यावर से लेकर भरतपुर (Beawar-Bharatpur Expressway) तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनेगा. राजस्थान सरकार ने बजट 2024 में इसकी घोषणा की थी. अब एक्सप्रेसवे के डीपीआर को स्वीकृति मिलने के बाद सर्वे का काम शुरू हो गया है. सर्वे पूरा करने के लिए 18 महीने का समय नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दिया गया है. इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 342 किलोमीटर है. इस परियोजना का उद्देश्य दोनों शहरों के बीच यातायात को सुविधाजनक बनाना और यात्रा के समय को कम करना है. इसके लिए 3175 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.
ब्यावर से भरतपुर तक एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए सर्वे होने के बाद बजट मिलेगा. इसके बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा. गौरतलब है कि पिछले साल राज्य के बजट में राजस्थान में नौ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण की घोषणा हुई, जिनमें ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेसवे भी शामिल था. इस साल के बजट में भी कई स्टेट हाइवे, बायपास रोड, फ्लाई ओवर, एलिवेटेड रोड, आरओबी, आरयूबी, ब्रिज निर्माण, सडक़ों की मरम्मत व उन्नयन को लेकर कई घोषणाएं की गई हैं.
यह होगा रूटयह एक्सप्रेसवे एनएच-58 से शुरू होकर भरतपुर के एनएच-21 तक बनेगा. यह गुलाबपुरा, केकड़ी, टोडारायसिंह, उनियारा, टोंक, निवाई होते हुए भरतपुर जाएगा. नए राजमार्ग में ऐसे रूट शामिल किए जाएंगे जहां अब तक कनेक्टिविटी नहीं है. ब्यावर से भरतपुर जाने के लिए अभी 370 किलोमीटर की दूरी तय करने में 7-8 घंटे तक लग रहे हैं. नए एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद सफर में लगने वाला यह समय घट जाएगा. ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को शहरों से बाहर निकाला जाएगा. इसके सभी रूट इंटरकनेक्ट होंगे. कम आबादी और खाली जमीनों के बीच बनने से इसमें घुमाव भी कम होंगे ताकि गाडिय़ों की स्पीड बनी रहे.
नौ एक्सप्रेसवे बनेंगे राजस्थान मेंपिछले बजट में राजस्थान में कुल 9 एक्सप्रेस-हाईवे बनाने की घोषणा हुई थी. इनकी कुल लंबाई करीब 2 हजार 756 किलोमीटर होगी. वर्तमान भाजपा सरकार के ‘विज़न 2047’ के अनुसार, सरकार इन नौ एक्सप्रेसवे में से पांच को 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिनकी लंबाई 1,361 किमी है. इनमें जयपुर-जोधपुर-पचपदरा एक्सप्रेसवे, कोटपूतली-किशनगढ़, जयपुर-भीलवाड़ा , बीकानेर-कोटपूतली और ब्यावर-भरतपुर जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेसवे शामिल है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 17, 2025, 11:54 ISThomebusinessExpressway: राजस्थान के इन जिलों के बीच बनेगा 342 KM लंबा एक्सप्रेसवे
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News