10 मिनट में 40 मिनट का सफर, DND फ्लाईवे से सेक्टर 57 तक नहीं लगेगा जाम

Must Read

Last Updated:April 19, 2025, 10:08 ISTDND Flyway Elevated Road Project: इस प्रोजेक्ट का ख्याल सबसे पहले 2012 में आया था लेकिन 2015 में शिलान्यास के बाद यह अधर में लटक गया. अब नोएडा प्राधिकरण ने डीएनडी फ्लाईवे से सेक्टर 57/58 तक मास्टर प्लान I रोड क…और पढ़ेंफाइल फोटोहाइलाइट्सनोएडा में ट्रैफिक कम करने के लिए एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली.यात्रा का समय 40 मिनट से घटकर 10 मिनट होने की उम्मीद.डीएनडी फ्लाईवे से सेक्टर 57/58 तक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा.नई दिल्ली. नोएडा के सेक्टर 57, 58, 59, 65 और ममूरा जैसे इलाकों में ट्रैफिक के बोझ को कम करने के लिए 13 साल पहले एक एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट की कल्पना की गई थी. 2012 से यह अधर में लटका रहा हालांकि, अब इसके निर्माण की तैयारी तेज हो गई है. दरअसल, नोएडा प्राधिकरण ने डीएनडी फ्लाईवे से सेक्टर 57/58 तक मास्टर प्लान I रोड के ऊपर एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. अथॉरिटी के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. खास बात है कि इस एलिवेटेड कॉरिडोर के बनने से नोएडा के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक का मूवमेंट और आसान हो जाएगा. खास बात है कि इससे यात्रा का समय 40 मिनट से घटकर मात्र 10 मिनट रह जाने की उम्मीद है.

2012 से था एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का इंतजार

इस प्रोजेक्ट का ख्याल सबसे पहले 2012 में आया था और इसका शिलान्यास 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था. लेकिन, इसके बाद से यह परियोजना अधर में लटक गई. अब नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लोकेश एम ने इसे सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई जाएगी, जिसके लिए आईआईटी-रुड़की को डीपीआर तैयार करने के काम में लगाया गया है और इसे छह महीने में प्रस्तुत किया जाएगा.

डीपीआर रिपोर्ट में रूट सर्वे, लागत अनुमान, एंट्री/एग्जिट समेत अन्य विवरण शामिल होंगे. सीईओ ने कहा, “आईआईटी रुड़की द्वारा डीपीआर प्रस्तुत किए जाने के बाद हम इस परियोजना को अगले चरण में ले जाएंगे. शहर की सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने की योजना के तहत इस परियोजना को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है.

उस समय डीएनडी फ्लाईवे से सेक्टर 57 तक एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का प्रारंभिक बिंदु- डीएनडी फ्लाईवे और अंतिम छोर सेक्टर 57 चौराहा प्रस्तावित था.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 19, 2025, 10:08 ISThomebusiness10 मिनट में 40 मिनट का सफर, DND फ्लाईवे से सेक्टर 57 तक नहीं लगेगा जाम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -