67 किलोमीटर का नया एक्‍सप्रेसवे तैयार! अब दिल्‍ली से जयपुर बस 3 घंटे में

Must Read

Last Updated:July 02, 2025, 17:55 ISTDelhi-Jaipur Travel Time : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर तस्‍वीरें पोस्‍ट करते हुए बताया है कि बांदीकुई से जयपुर तक नया एक्‍सप्रेसवे तैयार होने के बाद दिल्‍ली से जयपुर तक पहुंचने में अब म…और पढ़ेंसरकार 12 फीसदी जीएसटी स्‍लैब वाले कई सामान सस्‍ते करने वाली है. हाइलाइट्सदिल्ली-जयपुर यात्रा समय अब 3 घंटे.67 किमी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तैयार.कारें 120 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी.नई दिल्‍ली. दिल्‍ली से जयपुर जाने में कभी 7 से 8 घंटे का समय लगता था, लेकिन नया एक्‍सप्रेसवे तैयार होने के बाद यह समय आधे से भी कम हो गया है. दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे के रास्‍ते अभी तक दौसा जिले के बांदीकुई तक सीधी कनेक्टिविटी थी, लेकिन बांदीकुई से जयपुर जाने में भी करीब 2 घंटे लग जाते थे. इस दूरी को कम करने के लिए सरकार ने नया ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे तैयार कर दिया है, जिसके बाद 1 घंटे से भी कम समय में सीधे जयपुर पहुंचा जा सकेगा.

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया कि बांदीकुई से जयपुर तक 4 लेन का ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे तैयार हो चुका है. इसके बाद दिल्‍ली से जयुपर तक महज 3 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर कई तस्‍वीरें पोस्‍ट करते हुए कहा कि 66.91 किलोमीटर लंबे इस ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे के शुरू होने पर यात्रा का समय 45 मिनट और कम हो गया है. अभी तक दिल्‍ली-जयपुर जाने में 3.45 घंटे लगते थे लेकिन अब महज 3 घंटे में पहुंच जाएंगे.

We have successfully completed the 66.916 km long, 4-lane Greenfield Bandikui Spur, constructed at a capital cost of ₹2,016 crore. This strategically significant project provides direct, access-controlled connectivity between the Delhi–Vadodara Expressway and Jaipur—addressing… pic.twitter.com/4KlCvnohK5

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -