इस एक्‍सप्रेसवे पर मिलेगी घर जैसी सुविधा! 112 रुपये में नहाने और सोने का इंतजाम

Must Read

Last Updated:July 01, 2025, 17:29 ISTDelhi-Mumbai Expressway : देश के सबसे लंबे एक्‍सप्रेसवे पर एनएचएआई ने सबसे खास सुविधा उपलब्‍ध कराने की भी तैयारी कर ली है. एनएचएआई ने अभी तक इस तरह की सुविधा वाले 4 अपना घर बनाए हैं, जबकि पूरे रास्‍ते पर 21 बना…और पढ़ेंदिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर खाने-पीने के साथ सोने की भी सुविधा मिलती है. हाइलाइट्सदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 21 आराम स्थल बनेंगे112 रुपये में नहाने, सोने और खाने की सुविधा मिलेगीअपना घर ऐप से बुकिंग कर सकते हैंनई दिल्‍ली. देश का सबसे लंबा एक्‍सप्रेसवे, जिसे पार करने में 14 घंटे लग जाते हैं. जाहिर है कि इस पर सफर करने वाले को रास्‍ते में थकान भी लगती है और भूख भी. लिहाजा यात्रियों के लिए खाने और सोने का इंतजाम तो होना ही चाहिए. राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इसी समस्‍या का हल निकालने के लिए एक्‍सप्रेसवे के दोनों तरफ न सिर्फ अच्‍छे रेस्‍तरां बनाने की तैयारी कर ली है, बल्कि नहाने और सोने का भी इंतजाम करना शुरू कर दिया है. यह सभी इंतजाम महज 112 रुपये में हो जाएंगे.एनएचएआई ने यह सारा इंतजाम दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. यह एक्‍सप्रेसवे न सिर्फ देश का सबसे लंबा ई-वे है, बल्कि यह कई मायनों में खास भी है. सबसे खास तो इसकी स्‍पीड है, जिस पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चलाई जा सकती है. इस एक्‍सप्रेसवे से दिल्‍ली से चलकर मुंबई तक महज 12 से 14 घंटे में पहुंचा जा सकता है, क्‍योंकि इसकी लंबाई 1,340 किलोमीटर है. इस पर कार चालकों के अलावा ट्रक चालक भी आसनी से दिल्‍ली-मुंबई तक का सफर तय कर सकते हैं.

21 स्‍टेशन यानी आराम स्‍थल बनेंगेएक्‍सप्रेसवे से जुड़े एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि इस लंबे रास्‍ते पर ट्रक व कार चालकों को आराम देने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसके लिए 21 स्‍टेशन यानी ठहरने की जगह बनाई जा रही है. इसमें से 4 को तो शुरू भी कर दिया गया है, जो राजस्‍थान के दौसा जिले के पास बने हैं. इन स्‍टेशंस को ‘अपना घर’ के नाम से बनाया जा रहा है.

112 रुपये में क्‍या-क्‍या मिलेगा
दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर बन रहे इन सुविधा घरों की सभी सेवाओं का लाभ महज 112 रुपये में उठाया जा सकता है. ‘अपना घर’ को एनएचएआई विकसित कर रहा है, जबकि इसके प्रबंधन का काम इंडियन ऑयल को सौंपा गया है. यहां ट्रक ड्राइवर्स को पार्किंग की सुविधा के साथ आराम करने की साफ-सुथरी जगह दी जाएगी. जीएसटी के साथ कुल खर्चा 112 रुपये होगा, जिसमें सीसीटीवी की सुरक्षा, साफ-सुथरे टॉयलेट, नहाने की जगह, खाने बनाने के लिए किचन, वॉशिन मशीन, मुफ्त वाईफाई और टीवी लाउंज भी उपलब्‍ध कराया जाएगा.

130 रुपये में फुट प्‍लेट खानाट्रक ड्राइवर्स को न सिर्फ रुकने और सोने की जगह दी जाएगी, बल्कि वहां बने ढाबे में सिर्फ 130 रुपये खर्च करके फुल प्‍लेट खाना भी खा सकेंगे. इंडियन ऑयल के बिजनेस मैनेजर राधा मोहन का कहना है कि पहले हमारे पास ‘स्‍वागत’ नाम से बेसिक सुविधाओं वाला आउटलेट था. ‘अपना घर’ काफी मॉर्डन होगा, जिसमें सुरक्षा के साथ आराम का भी खास ख्‍याल रखा गया है. हम जानते हैं कि ड्राइवर्स को काफी थकान लगती है, जिससे हादसे भी होते हैं. यही वजह है कि हम गुणवत्‍तापूर्ण आरामदायक जगह और सुविधा पेश कर रहे हैं.

कैसे कराएं बुकिंगयहां रुकने और सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए ‘अपना घर’ ऐप के जरिये बुकिंग कराई जा सकती है. इसके बाद बाकायदा प्रशिक्षित स्‍टाफ मदद के लिए पेट्रोल पंप पर मौजूद रहेगा. अगर किसी को इस ऐप का इस्‍तेमाल करना नहीं आता तो ये कर्मचारी सारा प्रोसेस समझा भी देंगे. फिलहाल सभी अपना घर फैसिलिटीज पर रोजाना 50 से 60 फीसदी बुकिंग हो रही है और इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. अपना घर में 35 बेड उपलब्‍ध रहते हैं.Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessइस एक्‍सप्रेसवे पर मिलेगी घर जैसी सुविधा! 112 रुपये में नहाने-सोने का इंतजाम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -