नई दिल्ली. इस साल हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के लोगों का सफर आसान हो जाएगा. लोगों को आने जाने के लिए ट्रेनों से यात्रा करने की मजबूरी नहीं होगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय कई एक्सप्रेसवे का निर्माण करवा रहा है, जो इस साल 2025 तक तैयार हो जाएंगे, जिसके बाद ट्रेनों के बजाए सड़क से जाना सुविधाजनक हो जाएगा. लोग मनचाही जगह रुकते, मौज मस्ती करते हुए जा सकेंगे. आइए जानें कौन- कौन से एक्सप्रेसवे इस साल तैयार होने वाले हैं?
सड़क परिवहन मंत्रालय देशभर में छह एक्सप्रेसवे का निर्माण करवा रहा है. इनमें से चार का काम इस वर्ष पूरा हो जाएगा और दो मार्च 2026 तक तैयार हो जाएंगे. मंत्रालय ने पांचों के एक्सप्रेसवे के काम पूरा होने की डेडलाइन तय कर दी है. हालांकि लोगों की सुविधा के लिए जैसे-जैसे एक्सप्रेसवे का हिस्सा तैयार होता जा रहा है, उसे खोला जा रहा है.
ये एक्सप्रेसवे हो रहे हैं तैयार
दिल्ली -मुंबई (1386 किमी.), अहमदाबाद -धोलेरा ( 109 किमी.), बेंगलुरू-चेन्नई (262 किमी.), लखनऊ कानपुर (63 किमी.) और दिल्ली -अमृतसर- कटरा ( 669 किमी.) हैं. इनमें से तीन एक्सप्रेसवे दिल्ली -मुंबई, अहमदाबाद -धोलेरा, बेंगलुरू चेन्नई इस साल तैयार हो जाएंगे, जबकि लखनऊ कानपुर और दिल्ली -अमृतसर- कटरा 2026 तैयार होंगे. इन एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 2489 किमी. है. दिल्ली देहरादून का निर्माण करीब करीब पूरा हो चुका है.
हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मुंबई वालों को राहत
नेशनल अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अनुसार 1,386 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का करीब 90 फीसदी काम हो चुका है, यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है. बचा हुआ काम भी तय समय में पूरा कर लिया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे में दिल्ली से वड़ोदरा तक (845 किमी.) का काम करीब करीब पूरा हो चुका है. इस साल यह बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और मुंबई जाने वालों को राहत होगी. इन लोगों को ट्रेन से मारामारी कर जाने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा दिल्ली देहरादून हाईवे भी बनकर तैयार हो गया है, इस वर्ष यह भी चालू हो जाएगा.
ये एक्सप्रेसवे गुजरात के लोगों को देगा राहत
109 किमी. लंबा अहमदाबाद धोलेरा एक्सप्रेसवे सरदार पटेल रिंग रोड से सरखेज के पास, साबरमती, खंभात से धोलेरा, अधेलाई, भावनगर तक जाएगा. लागत 3,500 करोड़ रुपये अनुमानित है. मार्च 2025 तक तैयार हो जाएगा. इसके तैयार होने के बाद गुजरात के कई जिलों के लोगों को राहत होगी.
बेंगलुरू, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु को देगा राहत
262 किमी. बेंगलुरू-चेन्नई एक्सप्रेसवे तैयार हो रहा है, जो होसकोटे, कर्नाटक से शुरू होकर श्रीपेरंबदूर, तमिलनाडु तक जाएगा. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों को जोड़ने वाला बेंगलुरू -चेन्नई एक्सप्रेसवे, बेंगलुरू, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के लोगों का आवागमन आसान करेगा.
Tags: Express, New year, Road and Transport MinistryFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 15:45 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News