Last Updated:March 31, 2025, 12:00 ISTमुंबई मेट्रो अगले साल चार नए रूट्स पर काम शुरू करेगी, जिससे नवी मुंबई, ठाणे और अन्य इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. MMRDA ने 2025-26 के लिए 40,187 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की है.हाइलाइट्समुंबई मेट्रो अगले साल चार नए रूट्स पर काम शुरू करेगी.MMRDA ने 2025-26 के लिए 40,187 करोड़ रुपये का बजट घोषित किया.नई मेट्रो लाइनों से नवी मुंबई, ठाणे की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.मुंबई में रहने और रोज ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. खुशखबरी ये है कि अगले एक साल में मुंबई मेट्रो चार नए रूट्स पर काम शुरू करने वाली है. ये नई लाइनें नवी मुंबई, ठाणे और आसपास के प्रमुख इलाकों को शहर से बेहतर तरीके से कनेक्ट करेंगी, जिससे यातायात सुविधाओं में भारी सुधार होगा और लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा. इन नई मेट्रो लाइनों के बनने से न सिर्फ मुंबई की ट्रैफिक समस्या कम होगी, बल्कि लाखों लोगों का कीमती समय भी बचेगा. साथ ही, इससे शहर के आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी.
हाल ही में मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 40,187 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की है, जिसमें से 35,151 करोड़ रुपये सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए आवंटित किए गए हैं.
बिवंडी से कल्याण: 24.9 किलोमीटर की एलिवेटेड लाइनइनमें सबसे प्रमुख है मुंबई मेट्रो लाइन 5 जो ठाणे, बिवंडी और कल्याण को जोड़ेगी. यह 24.9 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड लाइन होगी, जिसमें 15 स्टेशन होंगे और भविष्य में इसे दुर्गाड़ी से उल्हासनगर तक बढ़ाने की योजना है. इस लाइन से यात्रा का समय 50-70% तक कम हो जाएगा और यह अन्य मेट्रो लाइनों और सेंट्रल रेलवे से भी जुड़ेगी.
इसके अलावा लाइन 10 गायमुख से शिवाजी चौक (मीरा रोड) तक जाएगी, जबकि लाइन 13 शिवाजी चौक से विरार तक की कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. सबसे लंबी लाइन 14 कांजुरमार्ग से बदलापुर तक 38 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जिसमें 35 स्टेशन होंगे.
MMRDA का लक्ष्य है कि इनमें से अधिकांश परियोजनाओं पर इसी वित्तीय वर्ष में काम शुरू कर दिया जाए. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये महत्वाकांक्षी योजनाएं निर्धारित समय पर पूरी हो पाती हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 31, 2025, 11:25 ISThomebusinessमुंबई मेट्रो से आई बड़ी अपडेट, इन चार लाइनों पर काम शुरू करने की तारीख पक्की
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News