पटना- सासाराम समेत कई शहरों के लोगों को ट्रेन से सफर की नहीं होगी जरूरत! जानें

Must Read

Last Updated:March 03, 2025, 08:23 ISTPatna Sasaram new expressway- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय पटना सासाराम समेत देश के कई शहरों का आवागमन आसान करने जा रहा है. नए एक्‍सप्रेसवे बनाए जाने की तैयारी है. प्रोजेक्‍ट अप्रूवल के लिए फाइनेंस मंत्राल…और पढ़ेंदेश में तीन नए एक्‍सप्रेसवे बनाने की तैयारी.हाइलाइट्सपटना से सासाराम तक एक्‍सप्रेसवे बनाने की तैयारीदो और एक्‍सप्रेसवे बनाने का है मंत्रालय का प्‍लानप्रोजेक्‍ट अप्रूवल के लिए फाइनेंस मंत्रालय भेज गयानई दिल्‍ली. पटना से सासाराम का सफर दो से ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा. वो भी रास्‍ते में मस्‍ती करते और रुकते हुए . ट्रेन से धक्‍कामुक्‍की करके सफर करने की जरूरत नहीं होगी. केवल इन शहरों के लोगों को राहत नहीं बल्कि, कई अन्‍य शहरों के लोगों का सफर आसान होने जा रहा है. सड़क परिवहन मंत्रालय लोगों का सफर आसान करने और ट्रेनों के अलावा सड़क मार्ग का विकल्‍प देने के लिए तीन नए एक्‍सप्रेसवे बनाने की योजना बनाई है.

मौजूदा समय देशभर में 21 एक्‍सप्रेसवे, ग्रीन फील्‍ड एक्‍सप्रेसवे और एक्‍सेस कंट्रोल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही देश के अलग-अलग हिस्‍सों में तीन नए एक्‍सप्रेसवे बनाए जाने की योजना है.

ये होंगे तीन नए एक्‍सप्रेसवे

सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा पटना से सासाराम, सिल्‍चर-गुवाहटी -शिलांग और महराष्‍ट्र में जेएनपीटी से अगोटी ( पुणे) तक तीन नए एक्‍सप्रेसवे बनाए जाने का प्रस्‍ताव तैयार किया गया है, जो अप्रूवल के लिए फाइनेंस मंत्रालय के पास भेजे गए हैं. अप्रूवल मिलते ही सड़क परिवहन मंत्रालय इन तीनों प्रोजेक्‍ट पर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर देगा. मंत्रालय द्वारा तैयार कराई गयी रिपोर्ट के अनुसार इन एक्‍सप्रेसवे के बनने के बाद इलाके के लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा और समय की भी बचत होगी.

मौजूदा समय 21 एक्‍सप्रेसवे का निर्माण

सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार मौजूदा समय दिल्‍ली-मुंबई, अहमदाबाद –धोलेरा, बेंगलुरू-चेन्‍नई, दिल्‍ली – अमृतसर-कटरा,कानपुर-लखनऊ, अंबाला कोटपुतली,अमृतसर-जामनगर, रायपुर-विशाखापट्टनम, हैदराबाद- विशाखापट्टनम, यूआर सेकेंड, चित्‍तौड़ थैचूर, बेंगलुरू रिंग रोड, दिल्‍ली-सहारनपुर-देहरादून, ,दुर्ग रायपुर-आरंग, सूरत-नासिक-अहमदाबाद सोलापुर, सोलापुर—कुरनूल-चेन्‍नई , इंदौर-हैदराबाद, कोटा-इंदौर, बेंगलुरू-विजयवाड़ा, वाराणसी-रांची-कोलकाता और नागपुर-विजयवाड़ा एक्‍सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है.

2026 तक सभी एक्‍सप्रेसवे होंगे तैयार

सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार सभी 21 एक्‍सप्रेसवे पर काम तेजी से चल रहा है. संभावना है कि दो एक्‍सप्रेसवे को छोड़कर (बेंगलुरू-विजयवाड़ा और वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्‍सप्रेसवे) सभी 2025-26 तक तैयार तक जाएंगे. इन दोनों की डेडलाइन 2026-27 तक रखी गयी है. इस तरह ज्‍यादातर एक्‍सप्रेसवे अगले साल तक तैयार हो जाएंगे.

First Published :March 03, 2025, 08:23 ISThomebusinessपटना- सासाराम समेत कई शहरों के लोगों को ट्रेन से सफर की नहीं होगी जरूरत! जानें

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -