Last Updated:May 11, 2025, 10:24 ISTलखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का 90% काम पूरा हो चुका है. 63 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेसवे 6 लेन का है. इसके यातायात के लिए खुल जाने के बाद दोनों शहरों के बीच आवागमन बहुत आसान हो जाएगा. यह एक्सप्रेसवे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से शुरू होकर कानपुर के नवाबगंज तक जाएगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)नई दिल्ली. यूपी की राजधानी लखनऊ और कानपुर के बीच बन रहे लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का 90 फीसदी सिविल वर्क पूरा हो गया है. एक्सप्रेसवे का बचा काम भी पूरा करने के लिए एनएचएआई रात-दिन काम कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि 31 जुलाई तक यह एक्सप्रेसवे यातायात के लिए खुल जाएगा. 63 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का 18 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और 45 किलोमीटर ग्रीनफील्ड रूट पर है. फिलहाल इसे 6 लेन का बनाया जा रहा है लेकिन भविष्य में 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है. लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा. अभी सफर में 1.5 से 3 घंटे तक लगते हैं, जिसे यह एक्सप्रेसवे घटाकर 40-45 मिनट कर देगा.
इस एक्सप्रेसवे का लाभ लखनऊ और कानुपर के अलावा उन्नाव, सुलतानपुर, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर और बाराबंकी को भी होगा. लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे पर पांच स्थानों पर टोल लिया जाएगा. जहां रैंप होंगे, वहीं टोल प्लाजा होगा. लखनऊ से चलते ही पहला टोल प्लाजा मीरनपुर पिनवट के पास, दूसरा खंडेदेव, तीसरा बनी के पास, चौथा अमरसास गांव के पास और पांचवां टोल आजाद नगर के पास बनेगा. लखनऊ-कानुपर एक्सप्रेसवे के लिए 43 गांवों की जमीन अधिग्रहित की गई है.
3 बड़े पुल, 6 फ्लाईओवर और 38 अंडरपासयह एक्सप्रेसवे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से शुरू होकर कानपुर के नवाबगंज तक जाएगा. इस एक्सप्रेसवे पर 3 बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 6 फ्लाईओवर और 38 अंडरपास बनाए गए हैं. एक्सप्रेसवे लखनऊ रिंग रोड, कानपुर रिंग रोड, गंगा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़े भी जुड़ेगा. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में पहली बार एआइएमजीसी (आटोमेटेड इंटेलिजेंस मशीन गाइडेड कंस्ट्रक्शन) तकनीक का उपयोग किया जा रहा है.
एक्सप्रेस वे को दारोगा खेड़ा के पास आउटर रिंग रोड से जोड़ा जा रहा है. यहां स्लिप रोड बना दी गई है. एक्सप्रेसवे से उतरकर लखनऊ से सटे हुए जिलों में जाने के लिए आउटर रिंग रोड के जरिए अपने गंतव्य को जा सकेंगे. इससे लखनऊ शहर के भीतर जाने की जरूरत नहीं होगी. पचास फीसदी से अधिक वाहन अन्य जिलों को जाते हैं. अभी ये शहर के भीतर से होकर शहीद पथ पकड़कर बाहर निकलते हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessलखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे: 90% काम पूरा, कर लीजिए फर्राटा भरने की तैयारी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News