Last Updated:March 19, 2025, 14:15 ISTNamo Shakti Expressway: गुजरात सरकार ने नमो शक्ति और द्वारका-सोमनाथ एक्सप्रेसवे के निर्माण करने का ऐलान किया है. इससे राज्य में कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा मिलेगा.एक्सप्रेसवे की सांकेतिक तस्वीरहाइलाइट्सगुजरात में 96,240 करोड़ की लागत से दो एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा.नमो शक्ति एक्सप्रेसवे 430 किमी लंबा होगा.सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेसवे की लंबाई 680 किमी लंबा होगी.नई दिल्ली. देश में वर्ल्ड क्लास रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए तेजी से काम हो रहा है, इसी कड़ी में अब दो नए एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान हुआ है. इनमें पहला है नमो शक्ति एक्सप्रेसवे तो दूसरा है सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेसवे. इन दोनों एक्सप्रेसवे के निर्माण का ऐलान गुजरात सरकार ने किया है. 96,240 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन 2 एक्सप्रेसवे के जरिए सरकार राज्य में कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने जा रही है. नमो शक्ति एक्सप्रेसवे और सौराष्ट्र एक्सप्रेसवे का अहम मकसद गुजरात में सड़क नेटवर्क को बढ़ाना, यात्रा के समय को कम करना और पूरे राज्य में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है.
कितना लंबा होगा नमो शक्ति एक्सप्रेसवे
ईटी इंफ्रा की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में बनने वाला नमो शक्ति एक्सप्रेसवे 430 किलोमीटर लंबा हाईवे होगा, और इसकी निर्माण लागत 39120 रुपये होगी. यह बांसकांठा में स्थित दीसा को पिपावा से जोड़ेगा. वहीं, 680 किलोमीटर लंबा सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेसवे की लागत 57120 करोड़ रुपये होगी.
गुजरात में बजट मांग पर चर्चा के दौरान सड़क और आवास विभाग के राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने इन दोनों महत्वकांक्षी रोड प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “इन प्रोजेक्ट के मद्देनजर सरकार ने आने वाले वित्त वर्ष के लिए 50 हजार करोड़ के नए बनाए गए गुजरात डेवलपमेंट फंड से 520 करोड़ दे दिए हैं.
गुजरात सरकार के मंत्री ने बताया कि एक्सप्रेसवे कहां पर बनाया जाएगा, इस बारे में अगले 6 महीने में तय कर लिया जाएगा. अगले 6 महीने में एक्सप्रेसवे का अलाइनमेंट तय होगा, और इसी साल डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली जाएगी.
ये परियोजनाएं न केवल कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी बल्कि आर्थिक विस्तार को भी बढ़ावा देंगी, लॉजिस्टिक्स में सुधार करेंगी और राज्य भर में विकास के नए अवसर पैदा करेंगी. इससे पहले राज्य सरकार ने साल 2024-25 में भी 10 हजार, 45 करोड़ का बजट सड़क निर्माण, पोड एक्सपेंशन और मेंटनेंस के लिए रखा था.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 19, 2025, 14:03 ISThomebusinessक्यों खास हैं नमो शक्ति और सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेसवे, बनकर कब तक होंगे तैयार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News