Gorakhpur-Panipat Expressway: भारत में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे हैं इसलिए यूपी के कई शहरों में कनेक्टिविटी बेहतर होने से यहां प्रॉपर्टी के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में एक और एक्सप्रेसवे के तैयार होने से राज्य के 22 जिलों के प्रॉपर्टी बाजार में और तेजी आ सकती है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से हरियाणा के पानीपत तक एक एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी चल रही है. खास बात है कि यह उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा और 750 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे होगा और राज्य के 22 जिलों से होकर गुजरेगा. आइये आपको बताते हैं इस एक्सप्रेसवे का रूट समेत अन्य अहम जानकारियां…
समय बचाएगा यह एक्सप्रेसवे
यूपी में बनने वाले इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत गोरखपुर जिले से होगी और हरियाणा के औद्योगिक जिले पानीपत तक जाएगा. इस एक्सप्रेसवे से दोनों शहरों के बीच ट्रैवल टाइम कम हो जाएगा. वहीं, गोरखपुर से हरिद्वार का सफर सिर्फ 8 घंटे में पूरा हो जाएगा. यह एक्सप्रेसवे नेपाल बॉर्डर पर स्थित उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख जिलों को भी जोड़ेगा.
ये होगा रूट
गोरखपुर से पानीपत एक्सप्रेसवे की लंबाई 750 किलोमीटर की होगी. यह एक्सप्रेसवे यूपी के श्रावस्ती और बलरामपुर जिले निकलेगा, साथ ही राज्य के 22 जिलों के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. यह गोरखपुर से सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और शामली के रास्ते पानीपत तक जाएगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिमी क्षेत्र से जोड़ने के लिए रूट का सर्वे भी शुरू कर चुका है.
कैसे बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम
इस एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे माना जा रहा है. फिलहाल, राज्य में सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे है, जो जनवरी में प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ से पहले शुरू होगा. इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 550 किलोमीटर है, जबकि गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे इससे 200 किलोमीटर ज्यादा लंबा रहेगा.
चूंकि, पानीपत हरियाणा का एक प्रमुख औद्योगिक शहर है इसलिए यूपी के 22 जिलों से सीधे इसकी कनेक्टिविटी से व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और इसका असर रियल एस्टेट सेक्टर पर देखने को मिल सकता है. ऐसे में इन जिलों में हाईवे और एक्सप्रेसवे के पास प्रॉपर्टी के दामों में तेजी देखने को मिल सकती है.
Tags: Expressway Hotels, Expressway New Proposal, Indian real estate sector, Property investmentFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 11:07 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News