गोरखपुर को लखनऊ के और करीब ला देगा ये एक्‍सप्रेस-वे, बस 21 दिन का इंतजार

Must Read

Last Updated:May 24, 2025, 15:17 ISTGorakhpur Link Expressway : गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण अंतिम चरण में है, जो गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ेगा. 91.35 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर 7000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेसवे का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था. हाइलाइट्सगोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण अंतिम चरण में है.91.35 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे पर 7000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा में 1.5 घंटे की बचत होगी.नई दिल्‍ली. गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है. 91.35 किलोमीटर लंबे एक्‍सप्रेसवे पर निर्माण कार्य 15 जून तक पूरा होने की उम्‍मीद है.यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर के जैतपुर से शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ता है. इस परियोजना पर सात हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए हैं. इस लिंक एक्‍सप्रेस-वे के बन जाने से गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ जिलों को सीधा लाभ होगा. अभी इसे 4 लेन में बनाया गया है, लेकिन भविष्य में इसे 6 लेन तक विस्तार देने की योजना है. इसके शुरू होने से गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा में करीब 1.5 घंटे की बचत होगी.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए गोरखपुर और लखनऊ के बीच दूरी करीब 300 किलोमीटर है. फिलहाल गोरखपुर से लखनऊ जाने में करीब साढ़े पांच घंटे लगते हैं. लेकिन लिंक एक्सप्रेस बनने के बाद इस दूरी को पार करने में सिर्फ 4 घंटे से भी समय लगेगा. यही नहीं गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेस-वे से गोरखपुर से लखनऊ, आगरा और दिल्‍ली आने-जाने में भी कम समय लगेगा. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे को बनाने की घोषणा 2018 में हुई थी जबकि इसका निर्माण 2019 में शुरू कर दिया गया था.

कितना हुआ काम

गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेस-वे का खजनी क्षेत्र में केवल एक किलोमीटर सर्विस लेन पर डामर बिछाना बाकी रहा है. कम्हरियाघाट पुल के पास एप्रोच मार्ग को सुरक्षित करने के लिए बोल्डर बिछाने का काम शुरू हो चुका है. यूपी प्रशासन ने यूपीडा को शेष कार्यों को निपटाने के लिए 60 करोड़ रुपये जारी किए हैं. सेतु निगम अधिकारियों का कहना है कि कम्हरियाघाट पुल के एप्रोच रोड की मरम्मत एक सप्ताह में हो जाएगी.

इंटरचेंज, टोल प्लाजा और सर्विस रोड तैयार

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEDA) के अनुसार, फोरलेन रोड, इंटरचेंज और टोल प्लाजा का निर्माण पूरा हो चुका है. इन जगहों पर बने हैं इंटरचेंज- सरया तिवारी, सिकरीगंज, हरनह, बेलघाट. इसके अलावा, कम्हरियाघाट में सरयू नदी की धारा मोड़ने का कार्य पूरा हो गया है.

गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेसवे राप्ती नदी, आमीनदी, कुआनों और घाघरा नदी से होकर निकलेगा. एक्सप्रेसवे पर नौ इंटरचेंज होंगे. इन्‍हें जैतपुर एनएच-27, खजनी, बांसगांव, कौड़ीराम और गोला भीटीरावत, खतनी, बांसगांव, सिकरीगंज रोड रामजानकी मार्ग नेशनल हाइवे और सिकरीगंज बेलघाट मार्ग पर बनाया जाएगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessगोरखपुर को लखनऊ के और करीब ला देगा ये एक्‍सप्रेस-वे, बस 21 दिन का इंतजार

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -