नई दिल्ली. यूपी और दिल्ली के बीच एक ऐसा एक्सप्रेसवे बन रहा है जो उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी और आधी दिल्ली की दिक्कत को दूर कर देगा. इस एक्सप्रेसवे की मदद से महज 6 घंटे में 600 किलोमीटर की दूरी पूरी हो जाएगी. खास बात है कि 594 किलोमीटर लंबे इस रोड इंफ्रा प्रोजेक्ट का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है और जल्द यह ट्रैफिक के लिए खुल सकता है. हम बात कर रहे हैं गंगा एक्सप्रेसवे की, जो मेरठ से प्रयागराज तक जाएगा.
इस एक्सप्रेसवे पर बड़ा अपडेट आया है. कानपुर-लखनऊ रूट पर सोनिक स्टेशन के पास गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए रेलवे लाइन पर पुल निर्माण के बाद स्टील गर्डर लगाने का काम चल रहा है.
क्या है इस एक्सप्रेसवे की लागत
इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत 36230 करोड़ रुपये है. गंगा एक्सप्रेसवे, मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर बिजौली गांव से शुरू होगा और प्रयागराज में एनएच 19 पर जुदापुर दादू गांव के पास खत्म होगा.
खास बात है कि गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के 518 गांवों से होकर गुजरेगा. इनमें मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदायूँ, शाहजहाँपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और प्रतापगढ़ शामिल हैं.
मिलेगी 120 KMPH की रफ्तार
गंगा एक्सप्रेसवे को 7467 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जा रहा है. फिलहाल, यह एक्सप्रेसवे 6 लेन में बनाया जा रहा, लेकिन बाद में इसे 8 लेन तक विस्तारित करने का प्रस्ताव है. इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों को 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की अनुमति होगी. इस एक्सप्रेसवे पर 28 फ्लाईओवर, 381 अंडरपास और 126 छोटे पुल बनाए गए हैं.
गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे 9 अलग-अलग लोकेशन पर जन सुविधा परिसर डेवलप किए जाएंगे. वहीं, मेरठ और प्रयागराज पर मुख्य टोल प्लाजा की योजना बनाई गई है, जबकि 15 स्थानों पर रैंप टोल प्लाजा प्रस्तावित हैं.
इस एक्सप्रेसवे को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इमरजेंसी में इस पर फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर भी इस पर उतारे जा सकेंगे. इसके लिए शाहजहांपुर में साढ़े 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई जा रही है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News